- आयोजित प्रेस कांफ्रेस में फिल्म प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने जाहिर किए जज्बात

BAREILLY:

'मूवी शूट के लिए 'बरेली' को सेलेक्ट करते समय डर लग रहा था, लेकिन शूटिंग के दौरान अहसास हुआ कि 'बरेली' शूटिंग के लिए परफेक्ट है, क्योंकि बरेलियंस सपोर्टिव नेचर के हैं। इसलिए यह शहर कला और कलाकारों का गढ़ बनता जा रहा है'। यह कहना है शाहिद, गालियों की रासलीला, मैरी कॉम, राउडी राठौर मूवीज के प्रोड्यूसर संदीप सिंह का। एक फिल्म शूटिंग के लिए शहर में मौजूद संदीप सिंह ने थर्सडे को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बेझिझक शहर ए बरेली की तारीफ की। उन्होंने फिल्म निर्माण में सहयोग के लिए पुलिस, प्रशासन और खासकर शहरवासियों को धन्यवाद दिया। इस दौरान उनके साथ प्रोडक्शन टीम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

रियल लोकेशंस की जरूरत

फिल्म प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने बताया कि रियल स्टोरी पर बेस्ड फिल्म में रियल लोकेशंस का होना बेहद जरूरी है। फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता रियलिस्टिक लोकेशंस को प्रिफर करते हैं। ऐसे में उन्हीं के सुझाव पर बरेली को चुना गया। शूट हो रही आर्ट मूवी में जैसे लोकेशंस की जरूरत थी, वह सभी बरेली शहर में मौजूद है। इसीलिए पूरी फिल्म की शूटिंग बरेली में ही करने का प्लान बनाया है। ताकि लोकेशंस से ऑडियंस पूरी तरह जुड़ाव महसूस कर सके। फिल्म की शूटिंग मार्च में पूरी हो जाएगी।

बदल रहा आडियंस

संदीप मानते हैं कि प्रजेंट में सिनेमा और सिनेप्रेमियों का नजरिया बदल रहा है। अब 'लीड' रोल में हीरो नहीं बल्कि 'स्टोरी' रहती है। वह आइटम सांग्स से ज्यादा समाज के हर तबके को प्रभावित करने वाली जीवंत स्टोरी को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हालिया रिलीज हुई कम बजट की दमदार स्टोरी वाली मूवीज इसका जीवंत उदाहरण हैं। शूट हो रही मूवी में सांग्स नहीं हैं, और न ही कोई एक्ट्रेस। फिल्म पूरी तरह रियल स्टोरी बेस्ड है। जिसमें आम आदमी की लाइफस्टाइल को उसी अंदाज में दिखाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल बरेली में भी स्टोरी की तलाश जारी है। अगर कोई रियलिस्टिक मास कनेक्टेड स्टोरी मिली तो उस पर बेस्ड फिल्म बनाने का प्लान है।

Posted By: Inextlive