बरेली : पहले लाइटें कर ली चोरी, अब पोल होने लगे गायब
बरेली (ब्यूरो)। शहर में चोर इतने बेखौफ हो गए हैं कि चोरों ने एडीजी जोन, एसएसपी आवास और कमिश्नर आवास के सामने पं। गोविंद बल्लभ पंत पार्क में लगाई गई पहले 51 लाइटों को चोरी कर ली। इसके बाद अब पोल में लगी एमसीबी चोरी कर ली। अब पार्क में बिना लाइटों के जो पोल बचे हैं। उनके नट बोल्ट खोलकर चोरी करने के लिए पूरी तैयारी कर ली। गनीमत रही कि अफसरों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने दो पोल जो खोलकर ले जाने के लिए रखे थे उनको ठीक जगह रखवा दिया। हालांकि अफसर अब कार्रवाई की बात कर रहे हैं। लेकिन बड़ी बात है कि पं। गोविंद बल्लभ पंत पार्क के सामने अफसरों के आवास पर 24 घंटा पुलिस गश्त तैनात रहती है। अब ऐसे में आप समझ सकते हैं कि चोरों को अब पुलिस का खौफ कितना रह गया है।
पार्क में नहीं है चौकीदार
स्थानीय लोगों की माने तो पार्क में कोई चौकीदार नहीं होना भी लाइट्स चोरी होने का बड़ा कारण है। अगर पार्क में चौकीदार होता तो शायद चोरों को डर होता और वह लाइट्स चोरी नहीं करता। पार्क में लगी लाइट्स मात्र एक माह के अंदर ही चोरी हो गई। अब चोरों ने पोल की लाइट के लिए लगाई गई एमसीबी और एमसीबी बॉक्स से कीमती बिजली का सामान भी चोरी कर लिया।
पार्क से एक साथ 51 लाइट्स चोरी होने के बाद से पार्क में अंधेरा हो गया है। इससे शाम के समय आने वाले बच्चे और महिलाएं भी खुद को सेफ नहीं समझ रही हैँ। पार्क में आने के दौरान रोशन की व्यवस्था नहीं बची है। इसीलिए लोगों को वहां पर शाम को आने से डर सा लगने लगा है। पार्क में 52 लाइटें लगी थी लेकिन अब सिर्फ कमिश्नर आवास के मेन गेट के सामने लगी एक लाइट ही बची है। दो लाइट्स बरामद
पार्क में 52 लाइटों को लगाया गया था। इसमें से 51 लाइटें चोरी हो गई सिर्फ एक लाइट ही बची है। चोरों को पकडऩे के लिए ठेकेदार ने सिर्फ चोरी की गई दो लाइटों को ही बरामद किया। इसकी एफआईआर कराई और कोतवाली पुलिस को चोर को भी सौंपा। लेकिन नतीजा अभी तक कोई ऐसा नहीं निकला जिससे चोरी की गई लाइटों को बरामद किया गया हो। यहां से भी लाइटें हुई चोरी
-पं। गोविंद बल्लभ पंत पार्क
-गांधी उद्यान पार्क
-खुर्रम गौंटिया रोड
-सेटेलाइट से श्यामगंज रोड
अफसर भी उदासीन
ठेकेदार की माने तो शहर के आधा दर्जन पार्को में फैंसी लाइट्स और सौंदर्यकरण का काम किया गया। पार्को का सौंदर्यकरण तो करा दिया गया लेकिन इसमें कोई चौकीदार अधिकांश पार्को में नहीं है। बताया कि लाइट का जो हिस्सा चोरी हुआ है वह सिल्वर का 12 केजी वजन का है। जबकि पोल इससे भी अधिक वजन का है.कीमत भी इनकी अधिक है इसी के चलते पार्को से लगातार लाइट्स चोरी हो रही है। इससे कहीं न कहीं स्मार्ट सिटी की तरफ से जो बजट लगाया गया वह भी बर्बाद हो रहा है।
निधि गुप्ता वत्स, नगर अयुक्त