भमोरा में रास्ते के विवाद को लेकर शनिवार देर रात दो पक्षों मे मारपीट हो गई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर ईंट पत्थर बरसाए. इस दौरान आठ लोग घायल हो गए. भमोरा थाना क्षेत्र के गांव बिहारीपुर निवासी पटे सिंह ने बताया कि उनके घर के सामने मेरा अपना छोड़ा हुआ रास्ता है.

बरेली (ब्यूरो)। भमोरा में रास्ते के विवाद को लेकर शनिवार देर रात दो पक्षों मे मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर ईंट पत्थर बरसाए। इस दौरान आठ लोग घायल हो गए। भमोरा थाना क्षेत्र के गांव बिहारीपुर निवासी पटे सिंह ने बताया कि उनके घर के सामने मेरा अपना छोड़ा हुआ रास्ता है। इस पर से पुष्पेंद्र यादव अपनी दूध की गाड़ी लेकर निकलता है। विरोध करने पर देर रात पुष्पेंद्र पक्ष से कई लोग आ गए और लाठी ठंडो से हमला कर दिया। इसमें कई लोग घायल हो गए। वहीं पुष्पेंद्र ने बताया कि वह उसकी आपने गांव में दूध की डेरी है जिस पर दूध की गाड़ी दूध लेने आता है। पटे सिंह के परिवार जन गाड़ी को रोककर गाली गलोज करते हैं। विरोध करने पर लाठी डंडों से मारपीट की। मारपीट में दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए। एसएचओ भमोरा प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया सभी घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

मारपीट मामले में प्रधान समेत 15 पर एफआईआर दर्ज

क्योलडिय़ा के परसरामपुर गांव में शुक्रवार की रात प्रधान पक्ष का दूसरे पक्ष से विवाद हो गया। प्रधान रफीक अहमद ने पुलिस को बताया कि वह अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। तभी उन पर और उनके पुत्र अल सैफ और आदिल पर रंजिशन गांव के ही निजामुद्दीन ने अपने पुत्र मोईन, नसरूदीन, अंसार, गुड्डू, जुबैर के साथ मिलकर लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने प्रधान पक्ष की तहरीर पर दूसरे पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मारपीट में प्रधान के पुत्र अल सईद के गमंभीर चोट बताई जा रही है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दूसरे पक्ष ने पुलिस को बताया कि प्रधान के पुत्र अल फैज, सहबाज, अमन, आदिल, शोएब, सोहिल, रफीक, शरीफ, सफीक, यासीन ने अभिद्रता की विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट की। मारपीट में दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हुए। उन्हें पुलिस ने मेडिकल को भेजा। इसमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। दूसरे पक्ष की तहरीर पर प्रधान समेत 9 लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।

Posted By: Inextlive