बरेली : चार्जिंग पर लगे ई रिक्शा में उतरा करंट, मासूम की मौत
बरेली (ब्यूरो)। थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोस में खेलने गई चार वर्षीय मासूम बच्ची की चार्जिंग पर लगे ई रिक्शा को छूने से उसमे आ रहे करेंट लगने से मौत हो गई। बच्ची के परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से बच्ची का पोस्टमार्टम कराने को कहा जिसपर परिजन तैयार नहीं हुए। बाद में हुई पंचायत में ई रिक्शा मालिक के बच्ची के परिजनों को कुछ मुआवजा देने पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
नौगवा ठाकुरान का मामलानौगवा ठाकुरान गांव निवासी मोहित ने बताया उसकी चार वर्षीय बेटी अन्नू सुबह करीब आठ बजे घर से खेलने के लिए पड़ोसी पुष्पेंद्र के यहां चली गई थी। वही पुष्पेंद्र का ई रिक्शा चार्ज हो रहा था। इसमें करंट दौड़ रहा था। उसकी बेटी ने जैसे ही ई रिक्शा को छुआ उसे करंट लग गया और वह वही गिर पड़ीं। थोड़ी देर बाद पुष्पेंद्र उसके घर आया और बताया उसकी बेटी को करंट लग गया और वह बेहोश हालत में ई रिक्शा के पास पड़ी है। आनन फानन में वह मौके पर पहुंचा तो देखा उसकी बेटी अचेत अवस्था में पड़ी थी।
बाद में हुआ समझौताउसे लेकर वह देवचरा स्थित निजी अस्पताल पहुंचा। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को लेकर थाने पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जिसपर पुलिस ने उसे मौके पर पहुंचे को कहा मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम भेजने की बात कही। इसपर पीडि़त परिवार राजी नहीं हुआ। बाद में गांव के लोगों ने पंचायत बिठाई और इसमें ई रिक्शा मालिक की कोई गलती नहीं होने की बात कही और बतौर आर्थिक सहायता के कुछ धनराशि दिला दोनों पक्षों में समझौता करा दिया।