बरेली: अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
बरेली (ब्यूरो)। मीरगंज में नेशनल हाईवे के उनासी चौराहे पर एक अज्ञात वाहन ने पैदल चल रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक सूरजपाल (55) जो मनकरी गांव के निवासी थे। एक हफ्ते पहले अपनी बहन के घर बिहारीपुर गए हुए थे। शनिवार को वह अपनी बहन के घर से लौटकर फतेहगंज पश्चिमी चौराहे पर उतरे और पैदल अपने गांव की ओर जा रहे थे। जब वह उनासी चौराहे पर सडक़ पार कर रहे थे, तभी रामपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तुरंत एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बरेली रेफर किया गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूरजपाल की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के तीन बेटे, राजेश, मोनू, तिलकचंद और एक बेटी लक्ष्मी हैं। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।
कार खाई में पलटी, एक की मौत छह लोग घायल
लखीमपुर जिले के रामपुर रतिया गांव के निवासी उमाशंकर मौर्य (65) खेती बाड़ी करते थे। कई दिन पहले उनका बेटा मान ङ्क्षसह नाराज होकर घर से कही चला गया था। तलाश के बाद उन्हें पता चला की बेटा मुजफ्फरनगर मे है। गुरुवार रात वह लखीमपुर के ही चालक शांति यादव की कार से बेटे लालू मौर्य, मनोज, लाल ङ्क्षसह और दामाद अक्षय के साथ लखीमपुर खीरी से बेटे मान ङ्क्षसह को लेने मुजफ्फरनगर के लिए निकले थे। शुक्रवार रात वह सभी बेटे मान सिंह को लेकर वापस लखीमपुर खीरी जा रहे थे। जैसे ही शनिवार सुबह उनकी गाड़ी बरेली मे नेशनल हाइवे पर नवदिया झादे चौराहे पर पहुंची अचानक गाड़ी का पीछे का टायर फट गया। इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड किनारे खाई मे पलट गयी। जिससे उमाशंकर की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि छह लोग घायल हो गए.इंस्पेक्टर आदेश कुमार ने बताया घायलों को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती करवा दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।