दो लूटेरों ने करगैना से सरदारनगर तक का ई.रिक्शा बुक किया था. इस दौरान आरोपितों ने रास्ते में चालक को शराब में नशीला पदार्थ दे दिया. चालक के बेहोश होने पर आरोपित ई.रिक्शा लूटकर फरार हो गए. सोमवार को पीडि़त चालक भमोरा थाने पहुंचा.


बरेली (ब्यूरो)। दो लूटेरों ने करगैना से सरदारनगर तक का ई.रिक्शा बुक किया था। इस दौरान आरोपितों ने रास्ते में चालक को शराब में नशीला पदार्थ दे दिया। चालक के बेहोश होने पर आरोपित ई.रिक्शा लूटकर फरार हो गए। सोमवार को पीडि़त चालक भमोरा थाने पहुंचा। जहां चालक ने पुलिस को घटना की जानकारी देकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
बदायूं बिनावर के ग्राम टिटौली हाल निवासी मोहल्ला खुर्रम गौटिया के अमित सिंह ने बताया वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। 5 जुलाई को दोपहर करीब तीन बजे वह करगैना अड्डे पर सवारी का इंतजार कर रहा था। इस समय तीन अज्ञात व्यक्ति उसके पास आए कहा सरदारनगर चलना है पैसे बताओ उसने 300 बताए। 250 में किराया तय कर वह सरदार नगर को चल दिया। चालक ने बताया रामगंगा पुल पार करने के बाद उन लोगों ने शराब पी। तथा एक गिलास में उसे भी दी। शराब पीते ही वह बेहोश हो गया। कुछ दूर चलने के बाद कोहनी प्रतापपुर में भगवानपुर फिलिंग स्टेशन के पास उसे रोड किनारे फेंक दिया। इसके बाद आरोपित ई रिक्शा लेकर फरार हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उसे अस्पातल में भर्ती कराया था। होश में आने पर वह सोमवार दोपहर भमोरा थाने पहुंचा। जहां उसने आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल सिंह ने बताया पीडि़त के साथ घटना हुई है। जिसकी प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। ई रिक्शा चालक के अनुसार रिक्शा में जीपीएस लगा है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।

Posted By: Inextlive