झाडिय़ों में नवजात को कुत्ते नोच कर खा रहे थे. उधर से गुजर रहे लोगों ने देखा तो कुत्तों को भगाया और पास जा कर देखा लेकिन तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. घटना आंवला तहसील के गांव मोहबत गंज गोटिया में अलीगंज चौराहा की है. जिस किसी ने भी इस घटना को देखा उसका कलेजा कांपने लगा.


बरेली (ब्यूरो)। झाडिय़ों में नवजात को कुत्ते नोच कर खा रहे थे। उधर से गुजर रहे लोगों ने देखा तो कुत्तों को भगाया और पास जा कर देखा, लेकिन तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। घटना आंवला तहसील के गांव मोहबत गंज गोटिया में अलीगंज चौराहा की है। जिस किसी ने भी इस घटना को देखा, उसका कलेजा कांपने लगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद किसी बिन ब्याही मां या उसके परिवार ने नवजात को वहां फेंक दिया होगा, जिसे कुत्तों ने निवाला बना डाला। सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने नवजात के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

पुलिस कर रही जांच
मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। अगर आसपास सीसीटीवी कैमरा होता तो कुछ पता चल सकता था। पुलिस की टीम इस एंगल पर भी जांच कर कर रही है कि किसी अस्पताल से तो उसे लाकर वहां पर नहीं फेंका गया। यह भी माना जा रहा है कि शिशु को वहां पर जीवित अवस्था में ही कोई रख गया हो। कुत्तों द्वारा नोचे जाने के कारण उसकी डेथ हो गई हो। इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि बच्चों की हालत काफी नाजुक थी और उसके शरीर पर जगह-जगह जख्म के निशान थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Posted By: Inextlive