सुबह-सुबह हल्की धूप निकलने से लोगों को काफी राहत मिली. खिलखिलाती धूप को देखकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे. इस दौरा धूप का मजा लेने के लिए लोग बाहर घूमते नजर आ रहे थे. जी हां वैनेसडे को पूर्वाह्न लगभग 11 बजे धूप निकलने से लोगों में काम करने का उल्लास आ गया. इस मौके पर जब दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने बाहर निकलने वाले लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि पूरे जनवरी माह धूप नहीं देखने को मिली थी. अब जब धूप खिली है तो अच्छा लग रहा है.

बरेली (ब्यूरो)। सुबह-सुबह हल्की धूप निकलने से लोगों को काफी राहत मिली। खिलखिलाती धूप को देखकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरा धूप का मजा लेने के लिए लोग बाहर घूमते नजर आ रहे थे। जी हां वैनेसडे को पूर्वाह्न लगभग 11 बजे धूप निकलने से लोगों में काम करने का उल्लास आ गया। इस मौके पर जब दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने बाहर निकलने वाले लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि पूरे जनवरी माह धूप नहीं देखने को मिली थी। अब जब धूप खिली है तो अच्छा लग रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि शीतलहर अभी जारी रहेगी। डेली दो-तीन घंटे धूप निकलती रहेगी।

ठिठुरन से मिली राहत
जनवरी का पूरा माह कोल्ड वेव का रहा। इससे लोगों को काफी राहत मिली है। पिछले दो सप्ताह से सूर्य देव के दर्शन नहीं हो पा रहे थे। धूप निकलने से रोड्स पर चहल-पहल देखने को मिली। मार्केट में भी रौनक एक अरसे बाद देखने को मिले। बाजार में जब कस्टमर्स दिखाई दिए तो शॉपकीपर्स के चेहरे भी खुशी से दमक उठे।

दूर हो गई ठिठुरन
चूंकि वेडनेसडे को धूप निकलने के बाद ठिठुरन दूर हो गई थी, इसलिए स्टूडेंट्स भी काफी उत्साहित दिखाई दिए। इस दौरान बरेली कॉलेज के संगीत विभाग के स्टूडेंट्स बाहर फील्ड में निकल आए। उन्होंने गुनगुन धूप का आनंद लेते हुए हारमोनियम का अभ्यास किया। इस दौरान जब स्टूडेंट्स से बात की तो उन्होंने बताया कि ठंड के कारण कॉलेज नहीं आ पा रहे थे। हल्की ही सही धूप निकली है तो ठिठुरन से बहुत राहत मिली है। सोचा क्लास से बाहर निकल कर फील्ड में बैठ कर प्रैक्टिस कर ली जाए।
दिसंबर से अब आ कर धूप देखने को मिली है। इससे काफी राहत मिली है। काम करने में भी मन लग रहा था। यह महीना पूरा ही कड़ाके की ठंड में गुजरा। कपड़े भी नहीं सूख पा रहे थे, आज सूख गए।
आभा, टीचर

ठंड के महीने में लोगों का काम करना काफी मुश्किल होता है। इस दौरान लोगों को बाहर जाने में भी प्रॉब्लम होती है। घर में भी काम नहीं कर पाते थे। सुबह से ही धूप निकली देख कर हमें बहुत अच्छा लगा।
शिफा, स्टूडेंट्स

लगभग एक महीना बाद धूप के दर्शन करने को मिले है। इससे काफी राहत मिली है। ठंड में बाहर जाना भी बुरा लगता था। सुबह-सुबह हल्की धूप देखने को मिली, इससे लोग बाहर भी घूमते नजर आए।
मंजू शर्मा

हल्की-हल्की धूप निकलती रहेगी। डेली दो तीन घंटे तक धूप निकला करेगी, लेकिन शीतलहर अभी रहेगी। टेम्प्रेचर 5 से 6 डिग्री तक रहेगा। कोहरा मध्यम होगा। धीरे-धीरे मौसम सही होने लगेगा।
डॉ। आरके सिंह मौसम विज्ञानी

Posted By: Inextlive