गणपति विसर्जन के नौवे दिन धूमधाम के साथ गणपति प्रतिमा विसर्जन किया गया. भक्तों ने विधि-विधान के साथ बप्पा की आरती उतार कर विसर्जन यात्रा की शुरुआत की. बिहारीपुर स्थित गणपति में पंडाल में खेल खुद प्रतियोगिता आयोजन किया गया.


बरेली (ब्यूरो)। गणपति विसर्जन के नौवे दिन धूमधाम के साथ गणपति प्रतिमा विसर्जन किया गया। भक्तों ने विधि-विधान के साथ बप्पा की आरती उतार कर विसर्जन यात्रा की शुरुआत की। बिहारीपुर स्थित गणपति में पंडाल में खेल खुद प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जीते हुए प्रतियोगियों को अंत में पुरस्कार वितरण किया गया। आल इंडिया रियल फार कल्चरल एजुकेशनल की ओर से दो दिवसीय नवम द ग्रेट गणपति महोत्सव की शुरुआत हुई। राजेंद्र नगर स्थित शिवाजी पार्क में गणपति की स्थापन की गई। कार्यक्रम के प्रथम सत्र का आरएसएस के प्रांत संघ संचालक शुभारंभ शशांक भाटिया ने किया। प्रथम सत्र में प्रख्यात भजन गायक राजेंद्र गुलाटी ने भक्तिपूर्ण भजनों से समा बांधा। दूसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भावना शर्मा के द्वारा गणेश वंदना मां सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। श्रीकृष्ण सुदामा आर्ट ग्रुप की ओर से देवेंद्र कुमार एवं भावना शर्मा के संयोजन में भगवान गणेश, मां काली, भगवान शंकर पार्वती का अघोरी नृत्य, राधा कृष्ण जी का महारास, सामूहिक नृत्य आदि अविस्मरणीय प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में कवि सम्मेलन आयोजन किया गया, जिसमें पहुंचे कवियों ने अपनी कविताओं से लोगों को खूब हंसाया। इस दौरान छत्रपाल ङ्क्षसह गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्षा रश्मि पटेल, संस्था के अध्यक्ष डा। रजनीश सक्सेना, सीएल शर्मा, नीरज शर्मा, गुलशन आनंद, अनुपम कपूर, पंकज अग्रवाल, राकेश कुमार अग्रवाल, योगेश कुमार पटेल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive