भमोरा में थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार देर रात युवक का शव उसके घर के कमरे में छत में लगे कुंडे से लटका मिला. पत्नी ने युवक को चरपाई पर नहीं पाया तो खोजबीन की तभी साइड से बने कमरे में जाकर देखा तो युवक का शव छत में लगे कुंडे से लटका था.

बरेली (ब्यूरो)। भमोरा में थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार देर रात युवक का शव उसके घर के कमरे में छत में लगे कुंडे से लटका मिला। पत्नी ने युवक को चरपाई पर नहीं पाया तो खोजबीन की तभी साइड से बने कमरे में जाकर देखा तो युवक का शव छत में लगे कुंडे से लटका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। थाना क्षेत्र के रामपुर कांकर गांव निवासी सेवाराम ने बताया उसके एक बेटी व दो बेटे थे। बेटी आशा की बीस वर्ष पूर्व शादी कर दी। आशा की शादी के कुछ समय बाद उसके बड़े बेटे कल्लू का मानसिक संतुलन खराब हो गया। बेटे कल्लू के गम में उसकी मां का भी मानसिक संतुलन खराब हो गया और वह भी चल बसी। उसने किसी तरह छोटे बेटे मुनीश को पाल पोश कर बड़ा किया और दस वर्ष पूर्व उसकी शादी शाहजहांपुर जिले के लालपुर गांव निवासी लालमन की बेटी लवी से कर दी। कुछ समय बाद से ही बेटे बहु में विवाद होने शुरू हो गए। रविवार रात वह घर से खाना खा कर सोने के लिए दूसरे मकान में चला गया। सुबह करीब तीन बजे उसकी बहू लवी ने उसे बेटे मुनीश को फांसी के फंदे पर लटके होने की सूचना दी। इसपर वह मौके पर पहुंचा और उसे नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।


झोपड़ी में संदिग्ध अवस्था में लटका मिला युवक का शव

आंवला: क्षेत्र के गांव नगरिया देहजब्ती में खेत में स्थित खोपड़ी में एक युवक का संदिग्ध अवस्था में लटका हुआ शव मिला। स्वजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया। सोमवार को गांव नगरिया देह जब्ती के चेतराम के 28 वर्षीय पुत्र पान ङ्क्षसह का शव गांव के एक व्यक्ति के खेत पर बनी झोपड़ी में लटका हुआ मिला। सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने उसे देखकर उसके स्वजनों को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी इक_े हो गए। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई लेकिन स्वजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया.मृतक पान ङ्क्षसह अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर का था.इसके अलावा आंवला - बदायूं मार्ग पर स्थित गांव धर्मपुर में गांव के सत्येंद्र (35) की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। इनके स्वजनों ने भी पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया.इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर ङ्क्षसह ने बताया कि दोनों ही मृतकों के स्वजनों द्वारा पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया। न ही किसी की ओर से कोई तहरीर ही दी गई है। फिर भी दोनो मामलों की जांच की जाएगी।

Posted By: Inextlive