अगर आप भी सुबह और शाम शहर के पार्कों में घूमने जाते हो और अपने बच्चों को पार्क में घूमने के लिए छोड़ देते हो तो आप सावधान हो जाएं क्यों क्योंकि शहर के ज्यादातर पार्कों में लगे बिजली के पोल के लिए लगाए गए बिजली के बॉक्स खुले पड़े हुए हैं.

बरेली (ब्यूरो)। अगर आप भी सुबह और शाम शहर के पार्कों में घूमने जाते हो और अपने बच्चों को पार्क में घूमने के लिए छोड़ देते हो, तो आप सावधान हो जाएं, क्यों क्योंकि शहर के ज्यादातर पार्कों में लगे बिजली के पोल के लिए लगाए गए बिजली के बॉक्स खुले पड़े हुए हैं। यानि जरा सी लापरवाही और अनदेखी अपने के बच्चे कि लिए जानलेवा साबित हो सकती है। इसको लेकर संबंधित विभाग और जिम्मेदारों ने पूरी तरह से अपनी आंखे मूंद रखी हैं। जिम्मेदारों की इसी हरकत को लेकर शहर भर के लोगों ने सोशल मीडिया पर जंग छेड़ दी है। जिसमें नगर निगम और संबंधित विभाग की खूब फजीहत हो रही है। पेश है इसी को लेकर एक खास रिपोर्ट

पार्क में जानलेवा बिजली बॉक्स
स्मार्ट सिटी के तहत शहर भर के पार्कों में लगे बिजली के अलग-अलग पोल की लाइट से जगमगा रहे हैं। यही पोल बच्चों के लिए किसी जानलेवा खतरे से कम भी नहीं हैं। छोटे से छोटे पार्क में सैंकड़ों की संख्या में लगे पोल जरा सी लापरवाही बरतने पर मौत का सबब बन सकते है। इन पोल की लाइट को ऑन करने के लिए बिजली के बॉक्स में ऑन ऑफ स्वीच लगाए गए। अब इन बॉक्स के एमसीबी तो चोरों ने उड़ा दी है और बॉक्स के वायर ओपन पड़े हैं। इन्ही बोर्ड के कनेक्शन के जरिए पोल में बिजली की सप्लाई जा रही है। कोई भी खराबी होने पर इन बोर्ड के जरिए ही बिजली सप्लाई रोक कर पोल की वायरिंग की मरम्मत की जाती है। पार्कों में लगे लगभग सभी ऐसे बोर्ड के ढक्कन खुले हुए है।

लापरवाह जिम्मेदार
स्मार्ट सिटी के पार्कों में लाइटों को लगाया गया था। लेकिन यही पार्क बच्चों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकते है। क्योंकि इसको लेकर पार्कों के जिम्मेदार और पोल लगाने व इनकी मरम्मत करने वालों ने लापरवाही के कारण इनकी देखरेख तक नहीं की। पार्कों में लगे हुए लगभग पोल के मेन बोर्ड खुला हुआ है। ऐसे में पार्कों में खेल रहा आपका बच्चा अगर बिजली के पोल के पास पहुंच कर खुले बॉक्स में हाथ डाल देता है। करंट उसके लिए जानलेवा भी शामिल हो सकता है। सोशल मीडिया पर हुई पोस्ट में लोगों ने अपने अपने कमेंट में कहा कि लगातार शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है।

ये हुए कमेंट
आजम खान: शहर के ज्यादातर पार्कों में यही हाल है नजर बची दुर्घटना घटी।
अयान इदरीसी: नगर निगम वालों की जांच होनी चाहिए, कि घूस देके तो भर्ती नहीं हुए है कहीं।
रमन यादव: अपने कैंट बोर्ड का भी यहीं होल है। जगह.जगह गटर खुले है। जिस में जानवर और इंसान कभी भी गिर सकते है।
अशफाक अहमद: ऐसी लापवाही भाईयों बहुत सारी जाने ले चुकी है।
मोहित कन्नौजिया: ऐसी लापरवाही पार्कों और रोड पर कहीं भी नहीं होनी चाहिए। इससे बच्चों के साथ ही पशु पक्षियों के लिए भी जान माल का खतरा बना रहता है।
मोहम्मद महफूज: बरसात के मौसम में खुले हुए बिजली के बॉक्स से फॉल्ट होने का खतरा बना रहता है। नगर निगम को चाहिए कि ऐसी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करें।
साजिद खान: शहर भर के ज्यादातर पार्कों में ऐसा ही हाल है। सभी पार्क में बच्चे वगरहा जात है। कभी भी कोई भी दुर्घटना हो सकती है।

Posted By: Inextlive