बरेली: व्यापार मंडल की हुई कोर कमेटी की बैठक
बरेली (ब्यूरो)। व्यापारी, उद्यमी और आम आदमी अपनी दिन-रात की मेहनत की कमाई और सुरक्षित रखने के लिए जिस संस्था पर विश्वास करता है वह बैंक है। यह कहना था मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की कोर कमेटी की बैठक में पहुंची अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष श्रुति गंगवार का।
नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर
उन्होंने कहा कि वैसे तो सहकारिता का तात्पर्य ही मिलजुल कर कार्य करने का है। उस पर सहकारिता आधारित बैंकिंग यदि आम लोगों में अपना स्थान बना लेती है तो वह दिन दूर नहीं होगा जब भारत का प्रत्येक नागरिक आर्थिक रूप से सशक्त होगा और अपनी कठिनाइयों के लिए किसी सूदखोर या अन्य निजी वित्तीय संस्थाओं के चक्कर में नहीं पड़ेगा। प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि व्यापार मंडल एक ऐसी संस्था है जो व्यापारियों के सर्वांगीण हितों की चिंता करती है। व्यापार मंडल ने व्यापारियों के लिए आगामी 3 वर्षों के कार्यक्रम जारी किए हैं। अब व्यापार मंडल प्रयास करेगा कि सहकारिता आधारित बैंकिंग व्यापारियों में भी लोकप्रिय हो। महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने कहा कि बैंक और व्यापारी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव चांन्दना ने कहा कि यूपी उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय चुनाव 8 व 9 सितंबर को आगरा में संपन्न होंगे जिसके लिए प्रदेश स्तर पर तैयारी चल रही है। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुलशन सब्वरवाल, त्रिलोकी नाथ गुप्ता, अंजनी गुप्ता, दुर्गेश खटवानी, मनमोहन सब्बरवाल, विपिन गुप्ता, दर्शन लाल भाटिया, अमोल बंसल गोल्डी, राकेश अग्रवाल, गौरी शंकर खंडेलवाल, आशीष मेहरोत्रा, रजनीश चांदना और संतोष गुप्ता आदि रहे।