-इस बार भी फन डे पर खूब लगेंगे चौके-छक्के

-22 फरवरी को गांधी उद्यान में सुबह सात बजे मनेगा फन डे

, बरेली : इस बार फिर संडे को फन डे मनेगा। व‌र्ल्ड कप कनेक्शन होगा। क्रिकेट प्रेमी खूब चौके-छक्के लगाएंगे। इस दौरान दूसरे की कला को जानने का मौका मिलेगा। अपना हुनर दूसरे तक पहुंचा सकेंगे।

संडे 22 फरवरी को गांधी उद्यान में सुबह सात बजे शुरू होगा यह धमाल। इस दौरान स्कूलों के बच्चों की प्रस्तुतियां होंगी। इसके अलावा ताइक्वांडो के खिलाड़ी स्टंट दिखाएंगे। स्कूल के बच्चों की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसलिए तैयार हो जाइए फन में आनंद के लिए। अपने साथ लाए अपने पड़ोसी व रिश्तेदार।

ये होंगे कार्यक्रम

इस बार स्कूली बच्चों के स्टेज शो के अलावा ताइक्वांडो में बेहतरीन स्टंट्स देखने को मिलेंगे। एनर्जी व‌र्ल्ड जिम की ओर से डाइट काउंसिलिंग की जाएगी। फन डे में आप साइक्लिंग का आनंद ले सकेंगे। नैचुरोपैथी विशेष होगी। कैलियोग्राफी बच्चों को सीखने को मिलेगी। एथलेटिक्स के गुर सिखाए जाएंगे। टग ऑफ वार, वन मिनट गेम शो, कैरम, बैड़मिंटन, शतरंज आदि खेल होंगे। इसके अलावा योगा होगा। फोटो फोबिया आकर्षण का केंद्र बनेगा। संडे को ओपन टेलेंट शो भी होगा। रॉक बैंक आपको आनंद दिलाएगा। इस दौरान विशेषज्ञों की ओर खेलों के टिप्स दिए जाएंगे। इस दौरान कुछ खेल के सामान आपको मिलेगा और कुछ सामान जो पसंदीदा खेल हो, उसको लेकर आएं। विशेषज्ञों के दिए टिप्स आपके भविष्य को संवारने में काम आएंगे, जिसके माध्यम से आप आगे बढ़ पाएंगे।

Posted By: Inextlive