अब वाइवा कैंसिल होने पर हंगामा
वाइवा की चेंज टाइमिंग के बारे में स्टूडेंट्स को नहीं किया इंफॉर्म
दो घंटे तक गेट पर वेट करते रहे स्टूडेंट्स BAREILLY: आरयू ने काफी समय पहले ही एलएलबी इंट्रेंस टेस्ट की डेट डिक्लेयर कर दी थी। बावजूद इसके बरेली कॉलेज ने संडे को होने वाले वाइवा की टाइमिंग चेंज करने के बारे में स्टूडेंट्स को पहले से इंफॉर्म करना जरूरी नहीं समझा। नतीजतन स्टूडेंट्स को काफी प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ी। स्टूडेंट्स वाइवा देने के लिए टाइम से पहले कॉलेज पहुंच गए लेकिन उन्हें अंदर घुसने नहीं दिया गया। इसके चलते उन्हें दो घंटे तक वेट करना पड़ा। एक बैच का वाइवा कैंसिल होने पर स्टूडेंट्स ने हंगामा भी किया। सुबह 10 बजे से था vivaसुबह 8 बजे से 11 बजे तक एलएलबी का इंट्रेंस एग्जाम था, जबकि कॉलेज में ही सुबह 10 बजे से वाइवा भी होना था। एमकॉम, एमए समेत कई सब्जेक्ट्स के वाइवा दो बैच में होने थे। स्टूडेंट्स वाइवा के लिए सुबह से ही पहुंचने लगे, लेकिन उन्हें गेट पर ही वेट करने को कहा गया। जब तक इंट्रेंस एग्जाम खत्म नहीं हुआ तब तक स्टूडेंट्स गेट पर ही खड़े रहे। कॉलेज ने स्टूडेंट्स को पहले से टाइमिंग के चेंज होने की इंफॉर्मेशन नहीं दी थी।
Second batch का viva cancelसबसे ज्यादा स्टूडेंट्स एमकॉम के लिए वाइवा देने आए थे। पहले बैच का वाइवा क्0 बजे के बजाय क्ख् बजे के बाद जाकर शुरू हुआ। जबकि सेकेंड बैच का वाइवा क्ख् बजे शुरू होना था, लेकिन संडे को एक ही बैच का वाइवा हो सका। सेकेंड बैच के वाइवा को पोस्टपोन कर क्8 मई को कंडक्ट कराने का नोटिस चिपका दिया गया। इससे गुस्साए स्टूडेंट्स ने हंगामा खड़ा कर दिया। कॉलेज ने जब उन्हें वापस लौटने लिए कहा तो उन्होंने कुछ देर बवाल काटा।