-फ‌र्स्ट ईयर के तीन स्टूडेंट्स दो मा‌र्क्स से बॉटनी के प्रैक्टिकल में फेल कर दिए गए हैं

BAREILLY: बरेली कॉलेज के जेडबीसी के प्रैक्टिकल में फेल तीन स्टूडेंट्स की कॉपियों की दोबारा जांच कराई जाएगी। आरयू के रजिस्ट्रार ने स्टूडेंट्स की कॉपियों के जांच के आदेश दिए हैं। फ‌र्स्ट ईयर के तीन स्टूडेंट्स दो मा‌र्क्स से बॉटनी के प्रैक्टिकल में फेल कर दिए गए हैं। प्रैक्टिकल में फेल होने से उनका एक वर्ष बर्बाद हो रहा है। नेक्स्ट ईयर उन्हें सभी सब्जेक्ट्स के एग्जाम में अपीयर होना पड़ेगा। कॉपियों की जांच के आदेश के बाद स्टूडेंट्स ने राहत महसूस की है। उन्हें अब उम्मीद है कि पासिंग मा‌र्क्स के लिए जरूरी दो मा‌र्क्स तो मिल ही जाएंगे। आई नेक्स्ट ने प्रमुखता से इन स्टूडेंट्स की प्रॉब्लम की न्यूज पब्लिश की थी।

प्रिंसिपल ने हाथ पीछे खींच लिए

भ् अगस्त को इन स्टूडेंट्स का रिजल्ट डिक्लेयर हुआ था। आमतौर पर प्रैक्टिकल में स्टूडेंट्स फेल नहीं होते हैं। संदीप अवस्थी व मोहम्मद इमरान को भ्0 में से क्भ् मा‌र्क्स दिए गए थे, जबकि मोहम्मद फारूख को क्ब् मा‌र्क्स दिए गए थे, जबकि पास होने के लिए क्7 मा‌र्क्स की जरूरत होती है। पहले इन स्टूडेंट्स ने अम्बेडकर छात्र सभा के स्टूडेंट लीडर अवनीश चौबे से कॉन्टेक्ट किया था, जिन्होंने इस मुद्दे को प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव के समक्ष रखा। लेकिन उन्होंने इसमें कुछ भी करने से हाथ पीछे खींच लिए थे।

रजिस्ट्रार से मिलकर सारा मसला समझाया

थर्सडे को तीनों स्टूडेंट्स अवनीश चौबे, आशुतोष सिंह, जोगेंद्र सिह, रजत मिश्रा, सुमन, अमन समेत कई स्टूडेंट्स लीडर्स के साथ आरयू के रजिस्ट्रार अशोक कुमार सिंह के सामने इस मुद्दे को रखा। रजिस्ट्रार उनकी मांगों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए डीआर एग्जामिनेशन को कॉपियों की जांच के आदेश दिए हैं। रजिस्ट्रार ने यह भी कहा कि यदि इसमें कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।

Posted By: Inextlive