बीसीबी में बनने लगी हार-जीत की रणनीति
-छात्र संगठन और तमाम इंडीपेंडेंट स्टूडेंट्स लीडर्स ने अपनी कंपेनिंग तेज कर दी है
-डेट डिक्लेयर करने को लेकर सैटरडे को कई छात्र संगठनों ने प्रिंसिपल को घेरा BAREILLY: स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन की धमक होते ही बरेली कॉलेज कैंपस में स्टूडेंट्स लीडर्स स्टूडेंट्स अपनी मौजूदगी का अहसास कराने के लिए हर फंडे आजमाने में जुट गए हैं। कंपेनिंग से लेकर कैंपस में पोस्टर और स्टिकर के जरिए वे स्टूडेंट्स के बीच अपनी पहचान बनाने में जुट गए हैं। अभी इलेक्शन कब स्टार्ट होगा इसका पता नहीं है, लेकिन स्टूडेंट्स लीडर्स ने अभी से कंपेनिंग को लेकर अपनी रणनीति तैयार कर ली है। कोई स्टूडेंट्स के काम कराने में जुटा हुआ है तो कोई हैंडबिल्स बांटकर कंपेनिंग करने में। हर कोने में लगे हैं पोस्टर अौर स्टिकरकैंपस में एक बारगी नजर डालते ही इस बात का अहसास हो जाएगा कि यहां पर स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। कैंपस में जहां भी नजर डालें स्टूडेंट्स लीडर्स की गतिविधियां इस बात का अहसास करा देंगी। कैंपस का जो भी कोना जहां पर स्टूडेंट्स की भीड़ ज्यादा होती है, वह स्टूडेंट्स लीडर्स की मौजूदगी से अछूता नहीं है। फीस काउंटर हो, पीने के पानी की टंकी या फिर वॉटर कूलर। स्टूडेंट्स के पोस्टर और स्टिकर चिपके हुए मिल जाएंगे।
बंटने लगे हैंडबिल्स कॉलेज की तरफ से इलेक्शन को लेकर हरी झंडी मिलते ही छात्र संगठन और तमाम इंडीपेंडेंट स्टूडेंट्स लीडर्स ने अपनी कंपेनिंग तेज कर दी है। कैंपस में हैंड बिल्स का प्रयोग बढ़ गया है। सछास, एनएसयूआई, असाछ के कई स्टूडेंट्स लीडर्स अपना-अपना गुट लेकर स्टूडेंट्स के बीच हैंडबिल्स बांटकर अपने लिए समर्थन जुटा रहे हैं। इलेक्शन की डेट को लेकर घेरावउधर कॉलेज ने इलेक्शन की हरी झंडी तो दे दी, लेकिन डेट को लेकर अभी तक कोई टेंटेटिव शेड्यूल जारी नहीं किया। तत्काल डेट डिक्लेयर करने की मांग को लेकर सैटरडे को कई छात्र संगठनों ने एक साथ प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव का घेराव किया। सछास के रोहित यादव, विशाल यादव, इमरान अंसारी, फैज मोहम्मद, शेषपाल गंगवार, असाछ के अवनीश चौबे, अंशुमान पटेल, उत्कर्ष पटेल, एनएसयूआई के धूपेंद्र जायसवाल, अजीत रावत, फरहीन अंसारी, जैनब, आजमी समेत कई स्टूडेंट्स लीडर्स ने प्रिंसिपल ऑफिस उनका घेराव किया और जोरदार प्रदर्शन करते हुए डेट फाइनल कर अधिसूचना जारी करने की मांग की। उधर एसएफआई के विराट कनौजिया, कमल हसन, आइसा के प्रवीन चौहान और परिवर्तनकामी छात्रसंगठन के कैलाश समेत कई मेंबर्स ने एक साथ प्रिंसिपल का घेराव कर इलेक्शन उसी विधि से कराने की मांग की है जैसे कॉलेज में हाती आई है।