बायोलॉजी में 81.93 तो मैथ्स में 86.55 पर बंद हुई कट ऑफ
- मंडे को स्टूडेंट्स देख सकेंगे कट-ऑफ
- ट्यूजडे से काउंसलिंग शुरू BAREILLY: बरेली कॉलेज ने यूजी के कोर्सेज में एडमिशन प्रोसेज का सेकेंड फेज स्टार्ट कर दिया है। संडे को बीएससी मैथ्स और बायो की कट-ऑफ जारी कर दी गई। मंडे को स्टूडेंट्स कट-ऑफ और अपनी मेरिट देख सकेंगे। ख्ख् जुलाई से एडमिशन के लिए काउंसलिंग भी शुरू कर दी जाएगी। एडमिशन के चीफ कोऑर्डिनेटर डॉ। डीके सिंह ने बताया कि इस बार कट-ऑफ अलग तरीके से जारी की गई है। ओपन कैटेगरी की कट-ऑफ जारी की गई है। ओबीसी, एससी व एसटी कैटेगरी के स्टूडेंट्स को रिजर्वेशन के अनुसार एडमिशन दिया जाएगा। ओपन में सभी कैटेगरी के स्टूडेंट्स शामिलडॉ। डीके सिंह ने बताया कि ओपन कैटेगरी की कट-ऑफ जारी की गई है। इसमें आने वाले ओबीसी, एससी व एसटी के स्टूडेंट्स को भी एडमिशन दिया जाएगा। बायो में ओपन कट-ऑफ 9भ्.ब्8 से शुरू होकर 8क्.9फ् पर खत्म हुई है। जबकि मैथ्स की कट-ऑफ 98.फ्म् से शुरू होकर 8म्.भ्भ् पर बंद हुई है।
ख्ख् से एडमिशन भी शुरूमंडे को स्टूडेंट्स कट-ऑफ देखेंगे और ट्यूजडे से एडमिशन भी शुरू हो जाएगा। बीएससी मैथ्स व बायो के लिए काउंसलिंग ख्ख्, ख्फ् और ख्ब् जुलाई को किया जाएगा। ख्ख् को बीकॉम की कट-ऑफ जारी की जाएगी। ख्फ् से एडमिशन शुरू कर दिए जाएंगे। ख्फ् को बीए की कट-ऑफ जारी होगी और ख्ब् से एडमिशन शुरू हो जाएगा।
कंफ्यूजन में कहीं बढ़ ना जाए टेंशन कट-ऑफ को लेकर काफी कंफ्यूजन है। कहीं इससे काउंसलिंग संभाल रहे टीचर्स के बीच टेंशन ना पैदा हो जाए। एडमिशन को लेकर स्टूडेंट्स हंगामा भी कर सकते हैं। जनरल ओपन की कट-ऑफ लिस्ट जारी किया गया है। एससी व एसटी और ओबीसी स्टूडेंट्स की कट-ऑफ जारी नहीं की गई। ऐसे में स्टूडेंट्स को पता नहीं चल पाएगा कि वे एडमिशन लेने कब जाएं। यही नहीं कट-ऑफ और काउंसलिंग के बीच महज एक दिन का समय दिया है। बीसीबी में काफी दूर-दूर से स्टूडेंट्स एडमिशन लेने आते हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के रिलेटेड पूरी इंफॉर्मेशन नहीं होगी। वे एडमिशन से वंचित भी हो सकते हैं।