हॉस्टल में रहता है घोटाले का जिन्न
बीसीबी के गर्ल्स और ब्वॉयज हॉस्टल में सुविधाओं के नाम पर काफी रुपए होता है खर्च
लेकिन दोनों हॉस्टल के हालात देखकर खुल जाती है खर्च के 'खेल' की पोलBAREILLY: बीसीबी के गर्ल्स और ब्वॉयज हॉस्टल की हालत देख कर कोई नहीं कह सकता कि कॉलेज ने इनमें रहने वाले स्टूडेंट्स की सुख-सुविधाओं पर एक रुपया भी खर्च किया होगा, लेकिन पुराने रिकॉर्ड्स कुछ और ही गवाही दे रहे हैं। रिकॉर्ड्स के मुताबिक इन हॉस्टल्स के रख-रखाव और जरूरी सामान के लिए हर वर्ष हजारों रुपए खर्च किए गए हैं। ऐसे में लाख टके का सवाल यह है कि जब हर वर्ष फैसिलिटीज प्रोवाइड करने के नाम पर हजारों रुपए खर्च किए जाते हैं तो हॉस्टल्स में सुविधाओं की जगह कमियों का अंबार क्यों है। दरअसल इन हॉस्टल्स में घोटाले का जिन्न रहता है। जब जिम्मेदारों को रुपयों की जरूरत होती है, खर्चे के नाम पर ऐंठ लेते हैं, पर असलियत में हॉस्टल के हिस्से कुछ नहीं आता।
ब्वॉयज हॉस्टल की बुरी हालतबीसीबी के ब्वॉयज हॉस्टल की सबसे बुरी हालत है। स्टूडेंट्स महंगे कमरे रेंट पर अफोर्ड नहीं कर सकते इसलिए वे हॉस्टल में रहने को मजबूर हैं। इनमें ना तो प्रॉपर लाइट है और ना ही फैन। वॉशरूम गंदे हैं और पानी की व्यवस्था नहीं है। कमरों में फर्नीचर और बेड भी पुराने हैं। हालात देखकर साफ लगता है कि साल में महज एक बार ही यहां पर सफाई होती होगी। पूरा कंपाउंड कूड़े, कबाड़ और शराब की खाली बोतलों से पटा हुआ है।
गर्ल्स हॉस्टल का भी खस्ता हाल ब्वॉयज हॉस्टल में तो हर कोई बेधड़क घुस जाता है, जिससे वहां के हालात का आसानी से पता चल जाता है, लेकिन गर्ल्स हॉस्टल में तो आसानी से इंट्री नहीं मिलती इसलिए उनकी कमियां भी आसानी से उजागर नहीं होती। हालात यहां के भी अच्छे नहीं हैं। कंपाउंड में कूड़ा, कबाड़ तो है ही साथ ही शराब की कई बोतलें भी पाई गई हैं। जो संभवत: वहां का मेल स्टाफ पीता होगा। कॉमन रूम, वॉशरूम, लाइट, पानी की भी व्यवस्था बहुत खराब है। गर्ल्स हॉस्टल में सबसे ज्यादा खर्चहॉस्टल फंड में से सबसे ज्यादा खर्च गर्ल्स हॉस्टल के लिए गए हैं। हर वर्ष हजारों रुपए खर्च किए गए हैं। इनमें इलेक्ट्रिॉनिक आइटम्स, फैन, तख्त, इंवर्टर, बैट्री समेत कई सुविधाएं हैं। जब हर वर्ष इन सुविधाओं पर इतना रुपया खर्च किया जाता है तो वह जाता कहां है। हॉस्टल में इतनी कमियां क्यों हैं। लाइट तो यहां रहती ही नहीं है। ऐसा क्यों होता है कि सेशन के बीच में ही गर्ल्स कमरा छोड़कर दूसरी जगह व्यवस्था कर लेती हैं। ब्वॉयज हॉस्टल में हालांकि गर्ल्स के मुकाबले थोड़ा कम खर्च दिखाया गया है, लेकिन यहां के हालात सुविधाओं की पोल खोल रहे हैं। इन सभी खर्चो के अलावा हर वर्ष भ् से म् हजार रुपए अलग से सफाई के लिए दिए जाते हैं।
हॉस्टल में किए कुछ इंपॉर्टेट खर्च गर्ल्स हॉस्टल ईयर असेट्स प्राइस रुपए में ख्008-09 बैट्री क्7,000 ख्009-क्0 एलसीडी टीवी फ्7,म्00 ख्009-क्0 सबमर्शिबल पंप एंड पाइपलाइन भ्9,ब्म्8ख्0क्0-क्क् क्80 कुर्सियां फ्ब्,भ्00
ख्0क्0-क्क् वॉटर फिल्टर ख्भ्,87भ् ख्0क्क्-क्ख् इलेक्ट्रिॉनिक आइटम भ्9,क्ब्7 ख्0क्क्-क्ख् बैट्री क्फ्,म्00 ख्0क्क्-क्ख् गीजर 8,म्म्भ् ख्0क्क्-क्ख् डाइनिंग टेबल, तख्त 99,7ख्ब् ख्0क्ख्-क्फ् इलेक्ट्रिॉनिक आइटम्स क्ख्,ख्भ्0 ख्0क्फ्-क्ब् इलेक्ट्रिॉनिक आइटम्स 9,म्90ख्0क्फ्-क्ब् बैट्री ख्ब्,000
ख्0क्फ्-क्ब् तख्त 9भ्,7ब्भ् ब्वॉयज हॉस्टल ख्0क्0-क्क् फैन क्म्,87भ् ख्0क्0-क्क् एलसीडी टीवी फ्7,म्00 ख्0क्0-क्क् वॉटर कूलर फ्क्,फ्ब्फ् ख्0क्क्-क्ख् इंवर्टर बैट्री क्म्,ख्ख्भ्