बीसीबी में एडमिशन की धीमी रफ्तार को देखते हुए गिराई गई कट ऑफ

नई कटऑफ के अनुसार 31 जुलाई और 1 अगस्त को होंगे एडमिशन

BAREILLY: बीएससी के ओपन कैटेगरी की सीटों पर उम्मीद के मुताबिक एडमिशन की धीमी रफ्तार को देखते हुए बीसीबी ने सैटरडे को फ‌र्स्ट कट-ऑफ गिरा दी है। इस नई कट-ऑफ के अनुसार फ्क् जुलाई और क् अगस्त को काउंसलिंग कंडक्ट कराई जाएगी। अभी तक ओपन कैटेगरी में बीएससी बायो की फ‌र्स्ट कट-ऑफ 8क्.9फ् थी, जो गिरकर 79.7ख् हो गई है। जबकि मैथ्स की कट-ऑफ 8म्.भ्भ् थी जो गिरकर 8ब्.88 हो गई है।

बीए की काउंसलिंग डेट में बदलाव

सावन के तीसरे सोमवार को देखते हुए बीए की काउंसलिंग की डेट में बदलाव किया गया है। बीए के लिए एडमिशन सैटरडे से शुरू हुए। ख्8 और फ्क् जुलाई को काउंसलिंग प्रस्तावित थी। अब ख्8 जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया गया है। ख्8 जुलाई वाली काउंसलिंग भी अब फ्क् जुलाई को ही कराई जाएगी। सैटरडे को बीए काउंसलिंग के पहले दिन करीब 89 स्टूडेंट्स के एडमिशन हुए, जिसमें से सबसे ज्यादा म्फ् ग‌र्ल्स ने एडमिशन लिए। वहीं बीकॉम में अब तक 70 परसेंट सीटें फुल हो चुकी हैं। बीसीबी के बीकॉम में ख्म्भ् स्टूडेंट्स एडमिशन ले चुके हैं। जबकि बायो में क्भ्भ् और मैथ्स में क्8क् एडमिशन हो चुके हैं।

अवंतीबाई में शुरू हुए रिजर्व कैटेगरी के एडमिशन

उधर वीरांगना रानी अवंतीबाई ग‌र्ल्स कॉलेज में सैटरडे से रिजर्व कैटेगरी के भी एडमिशन शुरू हो गए हैं। फ्राइडे को ओबीसी, एससी व एसटी कैटेगरी के लिए कट-ऑफ और मेरिट लिस्ट जारी की गई थी। रिजर्व कैटेगरी के पहले दिन बीए में फ्8 एडमिशन हुए, जबकि बीकॉम में केवल ख्।

बीसीबी में खुलेगा सिंगल विंडो

फाइनल एग्जाम के रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स के बीच टीसी लेने की होड़ मच गई है। रोजाना कई स्टूडेंट्स टीसी लेने के लिए डिपार्टमेंट से लेकर ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं। प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव ने बताया कि स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए सिंगल विंडो खोला जाएगा। जहां से स्टूडेंट्स को सभी फॉर्मैलिटी पूरी करा दी जाएगी।

बीसीबी में तीन दिन का अवकाश

सावन के तीसरे सोमवार और ईद के मौके पर बीसीबी में तीन दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इसके तहत ख्8 से फ्0 जुलाई तक कॉलेज बंद रहेगा। इसके अलावा सावन के चौथे सोमवार को देखते हुए ब् अगस्त को भी अवकाश की घोषणा कर दी गई है। अवकाश के चलते संवैधानिक विधि सेकेंड और संविदा विधि सेकेंड के ट्यूटोरियल असाइनमेंट ख्8 जुलाई के बजाय फ्क् जुलाई को क्क् बजे से ख् बजे तक जमा होंगे। इसके अलावा ब् अगस्त को अवकाश के चलते लॉ सिक्स्थ सेमेस्टर बैच नम्बर क् के प्रैक्टिकल एग्जाम्स 9 अगस्त को क् बजे से कंडक्ट किए जाएंगे।

Posted By: Inextlive