Bareilly: बीसीबी की लाइब्रेरी ऑनलाइन होने में अभी समय है. 5 महीनों में बुक्स की कैटालॉगिंग का 10 परसेंट काम पूरा हो पाया है. इस काम के लिए 5 लोगों का लगाया गया है. इनमें 4 गल्र्स हैं. नैक विजिट को देखते हुए ऑनलाइन लाइब्रेरी की जरूरत बढ़ जाती है.


1 लाख 20 हजार booksकैटालॉगिंग का काम कर रही ऑपरेटर महनाज ने बताया कि कॉलेज की लाइब्रेरी में करीब 1 लाख 20 हजार बुक्स हैं जिनका डाटा फीड करना है। अब तक 12 हजार बुक्स का डाटा फीड हो चुका है। वैसे तो यह काम फरवरी 2011 में ही शुरू हो गया था लेकिन सॉफ्टवेयर में कुछ प्रॉब्लम थी। इसलिए तब काम नहीं हो पाया था। अगस्त में फिर यह काम शुरू हुआ। तब से लगातार यह काम चल रहा है। अगर 5 महीनों में काम की प्रोग्रेस के हिसाब से देखें तो बाकी की बुक्स में 3-4 साल लग सकते हैं। हालांकि इस काम में लगे लोगों का कहना है कि अगले 6-8 महीने में काम हो जाएगा। अगर ऐसा होता है तो यह न केवल कॉलेज के लिए बल्कि स्टूडेंट्स के लिए भी काफी अच्छा रहेगा।

Posted By: Inextlive