आखिकार खुल गया बीसीबी का ताला
बरेली कॉलेज में कर्मचारियों ने खत्म की स्ट्राइक
मैनेजमेंट कमेटी के कड़े रुख के बाद आए बैकफुट पर BAREILLY: बरेली कॉलेज में पिछले 20 दिनों से चली आ रही कर्मचारियों की स्ट्राइक थर्सडे को खत्म हो गई। मैनेजमेंट कमेटी के डिसीजन और कार्रवाई करने के स्ट्रिक्ट निर्देश देने के बाद अस्थाई कर्मचारी संगठन बैकफुट पर आ गया। उन्होंने कर्मचारियों के परिवारों और छात्रहित में अपने स्ट्राइक को वापस लेने का फैसला लिया। कर्मचारियों के इस कदम से बरेली कॉलेज में लगा ताला अब खुल गया है। फ्राइडे से ऑफिस में स्टूडेंट्स के काम होना शुरू हो जाएंगे। 6 मार्च से यूजी और 7 मार्च से पीजी के मेन एग्जाम्स स्टार्ट होने हैं। ऐसे में एग्जाम्स में अपीयर होने वाले तमाम स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड ऑफिस में बंद हैं। फ्राइडे से एग्जाम्स की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। लेकिन जारी रहेगा विरोधहालांकि कर्मचारियों ने अपनी स्ट्राइक वापस ले ली है लेकिन संगठन के प्रेसीडेंट जितेंद्र मिश्रा और सेक्रेट्री हरीश चंद्र मौर्या ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को पिछले दो महीने से सैलरी नहीं मिली है। वेडनसडे को मैनेजमेंट कमेटी में कर्मचारियों की सैलरी में केवल 10 परसेंट वृद्धि का फैसला हुआ। इसके साथ ही डीएम ने सभी कर्मचारियों को काम पर लौटने का आदेश भी दिया। जो आदेश नहीं मानेगा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ नौकरी से निकालने का भी निर्देश दिया था। कर्मचारियों को 4,300 रुपए से 5550 रुपए तक सैलरी मिलती है। वे 6 से 8 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं।
पूर्व सांसद ने खड़े किए हाथ वेडनसडे को हुए डिसीजन के बाद थर्सडे को कर्मचारियों ने पूर्व सांसद वीरपाल यादव से मिलकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की। लेकिन उन्होंने कॉलेज प्रशासन का मामला बताकर इससे पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद कर्मचारियों ने अपनी आम सभा में स्ट्राइक को खत्म करने का फैसला लिया। Students को मिल सकती है रियायत स्ट्राइक की वजह से स्टूडेंट्स की मार्कशीट ऑफिस में ही बंद थी। इस वजह से फेल और एक्स स्टूडेंट्स मेन एग्जाम्स फॉर्म नहीं भर पाए। वहीं कई इंप्रूवमेंट के स्टूडेंट्स भी अपना फॉर्म जमा नहीं कर पाए। अब ऐसे स्टूडेंट्स को आरयू लेट फीस में रियायत दे सकता है। रजिस्ट्रार केएन पांडेय ने बताया कि विशेष परिस्थितियों में स्टूडेंट्स को रियायत मिल सकती है।