बरेली: ट्रक के साथ जिंदा जला क्लीनर, नवाबगंज में पीलीभीत हाईवे पर सुबह हुआ हादसा
बरेली (ब्यूरो)। सीमेंट से भरा ट्रक नवाबगंज में अचानक अनियंत्रित हो गया। वह पीलीभीत हाईवे पर एक पेड़ में जा घुसा। हादसे में ट्रक का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया। इसके साथ ही ट्रक में आग लग गई। इस दौरान ट्रक चालक मौके से अपनी जान बचाकर फरार हो गया। क्लीनर की ट्रक में फंसने की वजह से मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाकर क्लीनर के शव को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ले जा रहे थे सीमेंट
शाहजहांपुर के थाना निगोही के गांव उदायरा का रहने वाला 20 वर्ष सौरभ कुमार पुत्र राजेश पाल एक ट्रक पर क्लीनर था। वह आरिफ नाम के युवक के ट्रक पर कुछ समय से क्लीनर था। जिसका चालक मोनू पुत्र राकेश निवासी ग्राम अभयपुर बीसलपुर पीलीभीत था। सुबह ट्रक में चालक और परिचालक सीमेंट लेकर पूरनपुर जा रहे थे। इसी बीच नवाबगंज में विशनपुर धौरेरा के बीच में ट्रक एक पेड़ से टकरा गया। हादसे में के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
जिंदा जल गया क्लीनर
मृतक के बाबा श्यामपाल का आरोप है कि हादसे के बाद ट्रक का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के साथ ही आग लग गई। आरोप है कि इस दौरान चालक मोनू पुत्र राकेश उनके पाते सौरभ कुमार को ट्रक में फंसा हुआ छोडक़र फरार हो गया। जिस वजह से उसकी ट्रक में जिंदा जलकर मौत हो गई। आसपास के लोगों ने ट्रक में आग लगी देखकर पुलिस और दमकल विभाग सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाकर शव क्लीनर को बाहर निकाला। इस दौरान उसकी मौत हो चुकी थी।
झपकी आने से हुआ हादसा
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की, शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि हादसा नींद की झपकी आने से हुआ है। पुलिस ने बताया कि लेकिन चालक का मौके से क्लीनर को छोडक़र फरार होने को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि किन परिस्तिथियों में हादसा हुआ है। इसी को लेकर मृतक के दादा ने नवाबगंज पुलिस को चालक के खिलाफ तहरीर दी है। आसपास के लोगों ने बताया कि आग की लपटे इतनी तेज थी। कि आग की लपटों से पेड़ में पूरी तरह बुरी तरह से जल गया।
ट्रक में जिंदा जलकर सौरभ की मौत की खबर घर पहुंचते ही मातम मच गया। उसकी मां ओमवती का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक पांच भाई बहनों में सबसे बड़ा था। मृतक दादा ने बताया कि सौरभ ट्रक पर काम करने की वजह से लंबे-लंबे समय तक घर से बाहर रहता था। वह करीब दो माह से घर नहीं पहुंचा था। ऐसे में आज अचानक उसकी मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। सीमेंट से भरा हुआ ट्रक पेड़ से टकरा गया। इस वजह से ट्रक में आग लगी। इस दौरान चालक मौके से फरार हो गया, जबकि क्लीनर की जल कर मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने तहरीर दी है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-हर्ष मोदी, सीओ नवाबगंज