सीबीगंज और बारादरी में दो महिलाओं को पीट-पीटकर मारने का प्रयास

दोनों महिलाओं को अलग-अलग हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट

BAREILLY: सिटी के अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो महिलाओं पर उनके पतियों के जुल्म की दास्तां सामने आयी है। सीबीगंज में पति ने पत्नी की जमकर पिटाई कर उसका जबड़ा तोड़ दिया और उसे तीन दिन तक घर में बंधक बनाकर रखा वहीं बारादरी में लव मैरिज के बाद पत्‍‌नी को प्रताडि़त कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। दोनों महिलाओं को अलग-अलग हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने दोनों ही मामलों की जांच में जुट गई है।

तीन दिन बाद चुंगल से छुड़ाया

फरीदापुर की रहने वाली ख्म् वर्षीय देवकी की शादी जौहरपुर निवासी धर्मवीर से हुई थी। तीन साल पहले उसे एक बच्चा भी हुआ लेकिन उसकी मौत हो गई थी। शादी के बाद से ही लगातार धर्मवीर और उसके परिवार वाले देवकी का उत्पीड़न करने लगे। तीन दिन पहले देवकी को जलाकर मारने का प्रयास किया गया तो वह घर से भाग निकली। इस दौरान उसकी लात-घूसों से भी पिटाई की गई। इसके चलते उसका जबड़ा भी टूट गया। जब इस बारे में चाची शारदा को पता चला तो उन्होंने ने किसी तरह से उसे चुंगल से बचाया और पुलिस के पास ले गई। सीबीगंज पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर देवकी को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मेडिकल के लिए भेज दिया। उसका डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। एसएचओ सीबीगंज ने बताया कि देवकी के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

मारते-मारते तोड़ दी बेल्ट

बारादरी के जगतपुर में रहने वाली रुपांशी ने सैनिक कालोनी गली नंबर क् इज्जतनगर निवासी सुमित उर्फ बंटी से लव मैरिज हुई थी। रूपांशी के पिता लोकेश का आरोप है कि शादी के बाद से ही सुमित ने उनकी बेटी की पिटाई करनी शुरू कर दी। सुमित ने 8 जनवरी को रुपांशी की बेल्ट से जमकर पिटाई की और घर पर छोड़कर चला गया। उन्होंने पीडि़ता को रामपुर गार्डन स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। ट्यूजडे को पिता ने एसएसपी ऑफिस में तहरीर दी जिसके बाद बारादरी पुलिस ने सुमित को हिरासत में ले लिया। लोकेश का आरोप है कि सुमित अभी भी उन्हें फोन के जरिए धमकी दे रहा है। वहीं इस मामले में सुमित का कहना है कि मारपीट के आरोप झूठे हैं और उसने ही तबीयत खराब होने से रूपांशी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया था।

Posted By: Inextlive