-सिटी पुलिस ने तीन स्नेचर को किया है गिरफ्तार

-बरामद कुंडल महिला ने पहचानने से किया इनकार

>BAREILLY: बरेली की सिटी पुलिस कई बड़े मामलों का खुलासा करने में नाकाम साबित है लेकिन चेकिंग के दौरान पकड़े गए तीन चेन स्नेचर्स को पकड़ने के बाद पुलिस ने एक साथ कई मामलों का खुलासा कर दिया। जिसमें स्नेचिंग से लेकर ज्वैलर के घर लूट शामिल है।

एक साथ 8 वारदातें खुल गई

किला पुलिस जिन मोईन उर्फ विक्की और नाहिद को गत 14 मई को मिनी बाईपास से चेकिंग करने के दौरान पकड़ने की बात की है, लेकिन दोनों ने 13 मई को पुलिस पर थाना में पूछताछ के लिए बुलाने और फिर जबरन एक ज्वैलर के यहां से दो कुंडल खरीदवाने की बात कह रहे हैं। साथ ही दोनों तमंचा और चाकू भी जबरन लगाने की बात कही है। खास बात यह है कि बदमाशों से बरामद कुंडल को पीडि़त महिला ने पहचानने से इनकार कर दिया। वहीं पुलिस ने इन दोनों पर कैंट थाना के ठिरिया में ज्वैलर से लूट के प्रयास और कोतवाली के रामपुर गार्डन में की गई स्नेचिंग में शामिल होने की बात कही और वारदातों का भी खुलासा कर दिया। इसके अलावा जिस बदमाश इमरान को पब्लिक ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शेरसिंह उर्फ शेरा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस बदमाश पर इज्जतनगर, प्रेमनगर, भोजीपुरा और कोतवाली की 5 लूट का खुलासा कर दिया।

Posted By: Inextlive