मुडि़या अहमद नगर में जुलूस के दौरान दो पक्ष भिड़े
-एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़े
-नारेबाजी के विरोध पर की पिटाई, चार घायल -एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़े -नारेबाजी के विरोध पर की पिटाई, चार घायल BAREILLY: BAREILLY: इज्जतनगर के मुडि़या अहमद नगर में जुलूस के दौरान एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद जूलूस में हो रही नारेबाजी के चलते बढ़ा। नारेबाजी के विरोध पर लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। मारपीट में कई लोग घायल हो गए। पुलिस फोर्स के पहुंचने पर आरोपी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजा है। गांव में निकल रहा था जुलूसईद मिलादुन्नबी पर मुडि़या अहमद नगर में जुलूस निकल रहा था। जुलूस गांव की ही एक मस्जिद से निकलकर मस्जिद पर समाप्त हो जाता है। संडे को जैसे ही जुलूस एक मजार के पास पहुंचा तो कुछ शरारती तत्वों ने नारेबाजी करना शुरू कर दिया। जब लोगों ने मना किया तो फरमान उर्फ नन्हें, इस्लाम, समेत क्भ् लोगों ने उनपर हमला बोल दिया। हमले में आबिद, एहसान, शाहिद और मुबारिक अली को गंभीर चोटे आयी हैं। वहीं अन्य लोगों को भी चोटें आयी हैं। मौजूद लोगों मौके पर पहुंचे सीओ को तहरीर दी।
काफी पुराना है विवाद
गांव के मुन्नबर सैफी ने बताया कि जुलूस से पहले ही नारेबाजी लगाने को लेकर मना किया गया था। गांव में हमेशा ही पठान और मदारियों में विवाद चलता रहता है। जुलूस के दौरान भी झगड़े के दौरान एसआई भारत सिंह की मौजूदगी में झगड़े के बाद समझौता हो गया था, लेकिन फिर भी लोगों ने पिटाई शुरू कर दी।
जुलूस के दौरान नारेबाजी को लेकर मामूली विवाद हुआ था। एक युवक के चोट आयी थी। उसका मेडिकल कराया गया है। एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। धर्म सिंह मार्छाल, सीओ सिटी थर्ड