- शहर में 7.47 तो गांव में 7.56 घंटे बिजली की सप्लाई

- बदायूं और शाहजहांपुर की अपेक्षा बरेली को कम बिजली

BAREILLY:

शहर में बिजली सप्लाई का खस्ता हाल है। आस-पास के जिलों के मुकाबले शहर में बिजली सप्लाई लोगों को रुला रही है। इसकी मुख्य वजह लोकल स्तर पर उपकरण में होने वाली खराबी मानी जा रही है। बरेली की अपेक्षा बदायूं और फिर शाहजहांपुर में ज्यादा बिजली आपूर्ति हो रही है। पिछले दो दिनों से शहर में बिजली सप्लाई का हाल और बुरा हो गया है। तहसील स्तर पर बरेली में 7.ब्7 घंटे बिजली सप्लाई हो रही है। जबकि बदायूं में 9.फ्7 और शाहजहांपुर में 8.ख्म् घंटे बिजली लोगों को मिल रही है।

ग्रामीण में और खराब है स्थिति

हालांकि, पीलीभीत में बरेली की अपेक्षा कम बिजली की सप्लाई हो रही है। पीलीभीत में तहसील स्तर पर म्.ब्भ् घंटे बिजली की सप्लाई डिस्ट्रिब्यूशन का रहा है। यदि हम ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो, बरेली का हाल बाकी तीनों जिलों बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर से काफी बुरा है। बरेली ग्रामीण में मात्र 7 घंटे बिजली सप्लाई हो रही है। जबकि बदायूं 8.भ्क्, पीलीभीत 9.क्म् और शाहजहांपुर ग्रामीण में 8.भ्8 घंटे बिजली लोगों को मिल रही है।

लोकल स्तर पर खराबी

बरेली में फ्फ् केवी नवाबगंज, रिठौरा, क्लोलडि़या के ब्रेक डाउन के कारण ग्रामीण व तहसील की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। चार घंटे की घोषित रोस्टिंग के बाद भी धड़ल्ले से शहर में बिजली कटौती जारी है। विद्युत आपूर्ति को मैनेज करने के लोकल स्तर पर भी विभाग अचानक रोस्टिंग कर रहा है। जिसकी वजह से लोगों की परेशानियां और बढ़ गयी है।

Posted By: Inextlive