बरेली : इस बार नए रूप में नजर आएगा क्रिसमस ट्री
बरेली (ब्यूरो)।क्रिसमस के त्योहार को इसाई धर्म के लोग पूरे उत्साह से मनाते हैं। वे घरों को सजाने के लिए सजावटी वस्तुएं एवं एक-दूसरे को देने के लिए गिफ्ट खरीदते हैं। इस पर्व को लेकर मार्केट भी पूरी तरह तैयार है। शहर में कई जगहों पर क्रिसमस रिलेटेड सामान की शॉप्स सज कर तैयार हो गई हैं। ईसाई समुदाय में क्रिसमस के वेलकम की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। रंग-बिरंगी झालरों और सेंटा क्लॉज की ड्रेस आदि को खरीदने के लिए लोगों में काफी उल्लास देखने को मिल रहा है। इस बार शॉप्स पर मौजूद क्रिसमस ट्री पहले की अपेक्षा और भी अधिक सुंदर डिजाइन्स में अवेलेबल हैं। उन पर लगे रंग-बिरंगे डेकोरेटिव आइटम्स कस्टमर्स को इनकी ओर अट्रैक्ट कर रहे हैं।
ट्रेंडिग में हैं बॉल
मार्केट में कई तरह के सुंदर-सुंदर ड्रम्स के साथ बॉल्स उपलब्ध हैं, जो क्रिसमस ट्री को सजाने में इस्तेमाल की जाती हैं। ये बॉल्स कई वैरायटी और कई रेंट्स पर मार्केट में मौजूद हैं। स्नो बॉल, गोल्ड बॉल, सिल्वर बॉल, ग्लास बॉल कस्टमर्स द्वारा बहुत पसंद की जा रही हैं। इसके अलावा डेकोरेशन का सामान विभिन्न वैराइटी में मार्केट में उपलब्ध है।
कई रंगों में हैं ट्री
मार्केट में ग्रीन क्रिसमस ट्री के अलावा सुनहरा और सफेद क्रिसमस ट्री भी मौजूद हैं। ये ट्रीज इस बार काफी हद तक अलग एवं आकर्षक डिजाइन्स में उपलब्ध हैं। इन ट्रीज को छोटी-छोटी घंटियों और बॉल्स के साथ ही आकर्षक गिफ्ट्स से सजाया गया है। क्रिसमस ट्री कई साइज में उपलब्ध हैं, जो एक फुट से लेकर पांच फीट तक के हैं। इनके रेट 200 रुपए से स्टार्ट हैं। यीशु के जन्म अवसर की झांकियों वाली तस्वीरें, ग्रीटिंग्स काड्र्स, कैंडल सेट, गिफ्ट बॉक्स, हैंगिंग ब्रेसलेट, स्टार्स सहित कई उपहार के समान मिल रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि लोग पहले से भी ऑर्डर देकर ग्रीटिंग काड्र्स बनवा रहे हैं। कैंडल दिखने में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ ही बाजार में कई सारे टॉयज ऐसे उपलब्ध हैं, जिनमें म्यूजिक सिस्टम लगा हुआ है। उनको बजाने पर एक अलग से आनंद की अनुभूति हो रही है। सेंटा क्लॉज वाले टॉयज बच्चों को अधिक पंसद आ रहे हैं। लोग उन्हें शौक के साथ खरीद रहे हैं।
लोग क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए काफी दिन पहले से ही समान खरीद कर ले जा रहे हैं। लोगों को इस बार बच्चों के चश्मे भी काफी पंसद आ रहे हैं। अपने घरों को सजाने के लिए वे झालर घंटी, स्टार आदि खरीद रहे हैं। साथ ही क्रॉस भी लोग काफी उत्साह के साथ खरीद रहे हैं।
शसांक सिंह, दुकानदार
प्रेम कुमार भाटिया