बरेली: अपोलो अस्पातल से बच्चा चोरी
बरेली (ब्यूरो)। अज्ञात लोगों ने निजी अस्पातल अपोलो में भर्ती 25 दिन के नवजात बच्चे को चोरी कर लिया। सुबह घटना की जानकारी होने पर अस्पातल में हडक़ंप मच गया। दंपत्ति ने अस्पताल में हंगामा कर बारादरी पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद बच्चे के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी।
मशीन से गायब हुआ बच्चापीलीभीत के सुनगड़ी थाना क्षेत्र के सुनवड़ी ग्राम के रहने वाले सुशील कुमार पुत्र भगवान दास ने बताया कि वह मजदूरी करता है। बताया कि उसकी पत्नी ने पांच जून का बेटे को पीलीभीत में ही जन्म दिया था। इसके बाद से ही बच्चे को लूजमोशन और वॉबटिंग हो रही थी। ज्यादा हालत बिगडऩे पर उसने बच्चे को 28 जून की सुबह करीब नौ बजे पीलीभीत बाईपास पर दोहरा रोड स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया था। इसके बाद से ही बच्चे का अस्पताल मं उपचार चल रहा था। पिता ने बताया कि बच्चे की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा था। उनका बेटा इन्द्रजीत अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही मशीन पर रखा हुआ था।
वार्ड में जाने पर थी रोक
बच्चे के पिता सुशील कुमार पुत्र भगवान दास ने बताया कि जिस वार्ड में उनके बच्चे को रखा गया था वहां उनके जाने पर रोक थी। माता-पिता खुद बच्चे को दिन भर में दो से तीन बार ही देख पाते थे। ऐसे में अस्पताल से बच्चा चोरी होने पर माता-पिता अस्पातल प्रशासन पर ही उंगली उठा रहे हैं। उनका आरोप है कि जब दिन के उजाले में उनके बच्चे को उनसे नहीं मिलने दिया जाता था। फिर रात में बच्चा चोरी कैसे हो गया। क्योंकि रात में अस्पातल की ओर से और भी ज्यादा सख्ती कर दी जाती थी। रात में वार्ड में प्रवेश करने पर पूरी तरह से पाबंदी थी। आरोप है कि ऐसे में अस्पताल स्टॉफ का ही बिना किसी रोक टोक के आसानी से वार्ड में आ और जा सकता था।
जहां एक ओर चोरी हुए इन्द्रजीत के माता-पिता अस्पताल प्रशाासन पर आरोप लगा रहे हैं। तो वहीं अस्पताल प्रशासन बच्चे के सगे चाचा पर ही उसे गायब करने का आरोप लगा रहा है। इसी को लेकर बारादरी पुलिस ने सुशील कुमार के भाई को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करना शुरू कर दिया है। इंस्पेक्टर बारादरी अमित कुमार पांडेय ने बताया कि जल्द ही बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा।
सुबह दी सूचना
सुशील कुमार ने बताया कि उनका बच्चा रात करीब दो बजे अस्पताल से चोरी हो गया था। जिसकी अस्पातल प्रशासन को जानकारी हो गई थी। आरोप है कि बावजूद इसके कई घंटों तक अस्पताल प्रशासन इस बात छिपाए रहा। उन्हे सुबह नौ बजे इसकी जानकारी दी गई।
बच्चा चोरी की सूचना पर पहुंची बारादरी पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की। इस दौरान पता चला कि अपोलो अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा ही नहीं लगा है। अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही से पुलिस भी हक्का। बक्का रहा गई। फिलहाल पुलिस आसपास के कैमरों को खंगाल रही है। टी शर्ट में आया चोर
शुरुआती जांच में पुलिस को अस्पातल के पास में ही एक दुकान पर लगे सीसीटीवी की फुटेज बरामद हुई है। इसमें रात करीब दो बजे एक युवक सफेट टी शर्ट में अस्पताल में जाता और कुछ समय में आता हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में जाते समय युवक खाली हाथ था। जबकि वापस लौटते समय उसके पास कुछ दिखाई दे रहा है।
बरामदगी के नजदीक पुलिस
बता दें कि घटना के बाद से ही बारादरी पुलिस बच्चे की तालश में जुट गई है। इस दौरान पुलिस को बच्चा चोरी होने से संबंधित कई क्लू मिले है। जिस पर पुलिस काम कर रही है। चर्चा है कि पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर सकती है।
अनीता चौहान, सीओ थर्ड, सिटी