फरीदपुर टोल प्लाजा पर 55 वाहनों का चालान, 13 सीज
बरेली (ब्यूरो)। डग्गामारी, ओवरलोङ्क्षडग, यातायात नियमों का उल्लंघन करने, मोडीफाइड साइलेंसर लगवाने और बिना कर जमा किए संचालित होने वाले वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए बरेली मंडल की परिवहन विभाग की टीम ने गुरुवार रात को अभियान चलाया। आरटीओ प्रवर्तन के नेतृत्व में फरीदपुर टोल प्लाजा पर की गई कार्रवाई के दौरान 225 वाहनों को चेङ्क्षकग की गई, जिसमें से 55 वाहनों का चालान किया गया। इसके अलावा दो बसों, चार ट्रकों और सात अन्य वाहनों समेत 13 वाहनो को सीज किया गया।
10 ट्रक शामिल
परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण ङ्क्षसह ने मंडल की टीम को एक दिन संयुक्त चेङ्क्षकग अभियान चलाने के निर्देश आरटीओ प्रवर्तन को दिए। इसके बाद गुरुवार रात 11 बजे तक आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार ङ्क्षसह के साथ मंडल के एआरटीओ प्रवर्तन और यात्री कर अधिकारियों ने सामूहिक रूप से फरीदपुर टोल प्लाजा पर अभियान चलाकर चेङ्क्षकग कीं। इसमें एआरटीओ प्रवर्तन संदीप जायसवाल ने 25 वाहनों को चेक किया गया, जिसमें से एक बस, दो ट्रक और दो अन्य वाहनों के चालान किए। यात्री कर अधिकारी रमेश प्रजापति ने 36 वाहनों को चेक किया गया, जिसमें से छह बसों, तीन ट्रक, मोडीफाई साइलेंसर लगाकर चलने वाली दो बाइकों के चालान किए। एआरटीओ बदायूं अमरीश कुमार ने 50 वाहनों को चेक किया गया, जिसमें से दो ट्रकों का चालान किया। वहीं, एआरटीओ पीलीभीत वीरेंद्र ने 35 वाहनों को चेक किया, जिसमें उन्होंने सात बसों और पांच अन्य वाहनों के चालान किए। शाहजहांपुर के यात्री कर अधिकारी मोहम्मद आरिफ ने 114 वाहनों को चेक किया गया, जिसमें से चार बसों, 10 ट्रक और आठ अन्य वाहनों के चालान किए।