बरेली: सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन का होगा मुफ्त टीकाकरण
बरेली (ब्यूरो)। इनरव्हील क्लब बरेली साउथ 22 अगस्त को बुखारा रोड स्थित आरके इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में एक कैंप और सेमिनार का आयोजन कर रहा है। जिसमें 9 से 15 वर्ष तक की आयु की बालिकाओं का सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन का मुफ्त टीकाकरण होगा।
एक्सपर्ट रखेंगे विचारभारत सरकार के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के अनुसार 9 से 15 वर्ष तक की आयु के बच्चों को 6 से 12 महीने के अंतराल पर दो सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन लगती है, जो क्लब के द्वारा 50 बालिकाओं को फ्र लगाई जा रही है। जिसमें बरेली के प्रतिष्ठित डॉ। अतुल अग्रवाल, डॉ। प्रगति अग्रवाल, डॉ। अर्चना अग्रवाल, डॉ। नीरा अग्रवाल, डॉ। नीलू मिश्रा, डॉ। कृतिका, डॉ। कंवल मेहरा अपने विचार रखेंगे।
ट्रेजरार मीट भी होगी
साथ ही इनरव्हील क्लब बरेली साउथ 23 और 24 अगस्त को दो दिवसीय इंटरसिटी मीट स्पर्श लॉन मे आयोजित करने जा रहा है। जिसमें प्रदेश के विभिन्न शहरों से इनर व्हील सदस्याएं बरेली में एकत्रित होगी तथा दो दिन तक इंटरसिटी मीट में भाग लेंगी। सभी सदस्य मीट के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं, रंगारंग कार्यक्रमो मे अपनी भागीदारी देगी। सचिव मनीषा मेहरा ने बताया कि इस इंटरसिटी मीट में काशीपुर, रामनगर, आगरा, कानपुर,, बदायूं, पीलीभीत, झांसी, अलीगढ़ इत्यादि अनेक शहरों से इनरव्हील सदस्याएं सम्मिलित होगी। जिसमें आगरा से डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नीलू थाकरे ,अलीगढ़ से ज्योति मित्तल, विशिष्ट अतिथि होंगी। इनर व्हील क्लब बरेली साउथ और इंटरसिटी चेयरमैन रूबी तनेजा ने बताया कि 23 अगस्त को डिस्ट्रिक्ट एडिटर मीट तथा डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरार मीट होगी। सभा में ममता तनेजा, सीमा अग्रवाल, डाक्टर कंवल मेहरा, रेनू अग्रवाल, स्वेता अग्रवाल, निधि अग्रवाल, नीना टंडन, रति गुप्ता, स्वीटी मित्तल, रंजना ठाकुर, बीना खंडेलवाल, मौजूद रही।