विद्या वल्र्ड स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. विद्यालय के चेयरमैन रवि प्रकाश अग्रवाल प्रधानाचार्य डॉ. योहान कुंवर और उप प्रधानाचार्या डॉ. संयोगिता चौधरी ने भगवान श्रीकृष्ण की आरती करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

बरेली (ब्यूरो)। विद्या वल्र्ड स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। विद्यालय के चेयरमैन रवि प्रकाश अग्रवाल, प्रधानाचार्य डॉ। योहान कुंवर और उप प्रधानाचार्या डॉ। संयोगिता चौधरी ने भगवान श्रीकृष्ण की आरती करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसमें भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से संबंधित अनेक बाल लीलाओं का बच्चों के द्वारा मंचन किया। इस कार्यक्रम की दौरान स्कूल में नन्हे मुन्हे बच्चे राधा कृष्ण की भूमिका में नजर आए। बच्चों ने राधा-कृष्ण के रुप में सजकर गीत और कृष्ण बाल लीलाओं का आकर्षक नाटक मंचन किया। सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ। योहान कुंवर ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने बल और बुद्धि से बुराई पर विजय प्राप्त की और अंत में छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया। माखन मिश्री का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया।

श्री हरि मंदिर में कान्हा के भजनों की बही रसधारा

श्री हरि मंदिर आयोजित 64वें विराट भक्ति ज्ञान वार्षिक महोत्सव में संडे को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर श्री हरिनाम संकीर्तन की रसधारा बही। इसमें श्री हरि मंदिर संकीर्तन मंडल के सदस्यों ने कान्हा के भजनों से सभी भक्तों में भक्तिभाव जगा दिया। मंदिर में देर शाम तक भजनों की रसधारा बहती रही। मंदिर प्रबंध समिति ने बताया मंदिर में जन्माष्टमी पर्व की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंडे को इस पर्व पर मंदिर में ठाकुर जी का दिव्य श्रंगार होगा। इस मौके पर मंदिर में फूल बंगला विशेष आकर्षण रहेगा। इसके अलावा शाम को मंदिर में बाल नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। भगवान श्री कृष्ण के प्राक्ट्योत्सव से पहले मंदिर में संकीर्तन रस वृंदावन के साथ श्री हरि मंदिर संकीर्तन मंडल के सदस्य भजनों की अमृत वर्षा करेंगे।

Posted By: Inextlive