बरेली: कैंटवासियों को जल्द मिलेगी पीएनजी की सुविधा
बरेली (ब्यूरो)। पाइपलाइन से कुकिंग गैस की आपूर्ति करने वाली कंपनी सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड &सीयूजीएल&य ने नए उपभोक्ताओं को जोडऩे के लिए पूरे कैंट में पाइपलाइन बिछा दी है। अब कैंटवासियों को जल्द ही पाइपलाइन कुकिंग गैस की सुविधा मिल जाएगी। इसको लेकर कंपनी ने अपनी लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आर्मी क्षेत्र में गैस की सप्लाई शुरू भी कर दी गई है।
तेजी से बढ़ रहे उपभोक्ता
सीयूजीएल नए उपभोक्ताओं को जोडऩे के लिए लगातार इसका विस्तार कर रहा है। कनेक्शन भी बढ़ाए जा रहे हैं। सीयूजीएल ने वर्ष 2006 से काम करना शुुरू किया था। 2009 से कनेक्शन बांटना शुरू किया। इसके बाद से ही लगातार कनेक्शन दिए जा रहे है। सीयूजीएल ने अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को घर बैठे कुकिंग गैस उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत नए क्षेत्रों में विस्तार किया जा रहा है। सीयूजीएल ने प्रमुख क्षेत्रों के साथ घनी आबादी वाले क्षेत्रों में भी घर-घर पीएनजी पहुंचने की कवायद शुरू की है।
सैन्य क्षेत्र में सप्लाई शुरू
सीयूजीएल ने पूरे कैंट में गैस पाइपलाइन बिछा दी है। जल्द ही सभी कैंटवासियों को पीएनजी की सुविधा मिलने लगेगी, जबकि सीयूजीएल ने कैंट के कुछ सैन्य क्षेत्र में पीएनजी गैस की सुविधा कुछ समय पहले ही शुरू कर दी थी। सैन्य क्षेत्र में 850 पीएनजी के कनेक्शन चल रहे है। लेकिन इस सुविधा से कैंटवासी अभी तक महरूम थे। लेकिन अब जल्द ही सभी कैंटवासियों को सीयूजीएल पीएनजी की सुविधा देने जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सुविधा शुरू कर कनेक्शन बांटे जाएंगे।
सीयूजीएल के अधिकारियों ने बताया कि वह कैंट क्षेत्र में 2970 कनेक्शन देने के लिए तैयार है। जबकि सैन्य क्षेत्र में 850 कनेक्शन चल रहे है। एयर फोर्स में पहुंची लाइन
सीयूजीएल के अधिकारियों ने बताया कि सीयूजीएल की पाइपलाइन एयर फोर्स में भी पहुंच गई है। मौजूदा समय में एयर फोर्स में 25 कनेक्शन चल रहे है। जबकि सीयूजीएल 900 कनेक्शन देने की के लिए तैयार है। पीएनजी गैस की जानकारी
- पीएनजी गैस, स्वच्छ जलने वाला जीवाश्म ईंधन है।
- यह गैस मीथेन से मिलकर बनी होती है।
- इसे अन्य पारंपारिक ईंधनों के लिए बेहतर विकल्प माना जाता है। उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा कनेक्शन देने के प्रयास जारी हैं। कैंट के साथ ही एयर फोर्स में भी कनेक्शन देने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं।
आलोक वर्मा, डीजीए, सीयूजीएल