Bareilly:बरेली से दिल्ली जाना अब महंगा पडऩे वाला है. सीएनजी के दाम बढऩे से दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन डीटीसी अपनी बसों के किराये में इजाफा करने का मन बना रही है. ऐसा होते ही यूपी से दिल्ली जाने वाली बसों का किराया बढ़ा दिया जाएगा. अदर स्टेट में एंटर करने पर वहां का किराया लागू करना बस संचालन रूल्स के अकॉर्डिंग जरूरी होता है. ऐसा हुआ तो दो से तीन रुपए तक बस फेयर बढ़ सकता है.


CNG के बाद bus fare की तैयारीकमरतोड़ महंगाई में एक बार फिर बसों के किराये में इजाफा होने के संकेत मिलने लगे हैं। दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सीएनजी की कीमत में हुई वृद्धि के कारण दिल्ली और एनसीआर में चलने वाली बसों के किराये में इजाफा करने का प्लान बनाया गया है। सीएनजी की कीमत दिल्ली में 33.74 प्रति किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 37.90 प्रति किलो कर दी गई है। ऐसे में इन क्षेत्रों में प्रवेश करने वाली सभी स्टेट की बसों का किराया दिल्ली के किराये के अकॉर्डिंग हो जाएगा। रोडवेज के भूमि परिसीमन के नियमानुसार ऐसा होगा। बरेली से रोजाना दिल्ली जाने वाले पैसेंजर्स की संख्या सबसे ज्यादा है। अगर दिल्ली के किराये में 1-2 रुपए का भी इजाफा होता है तो पैसेंजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.80 परसेंट बसें दिल्ली जाती हैं


बरेली के दो डिपो, पीलीभीत सहित बदायूं डिपो का संचालन बरेली से किया जाता है। इन डिपो से तकरीबन 467 बसों का संचालन किया जाता है। इसमें से सबसे ज्यादा बसें केवल दिल्ली के आनन्द विहार के लिए चलाई जाती है। दिल्ली के लिए बदायूं और मुरादाबाद से बसें संचालित की जाती है।तक तो train ही best option

बरेली से दिल्ली बस से जर्नी करने वाले पैसेंजर्स किराया वृद्धि की बात को लेकर अभी से परेशान हैं। उनका कहना है कि महंगाई ने ऐसे ही लोगों को काफी परेशान कर रखा है। जर्नी करेंगे तो कुछ खाना भी खाएंगे। ऐसे में दिल्ली तक जर्नी करने में भी अब 200 रुपए तक खर्च हो जाएंगे। सप्ताह में एक बार बिजनेस के सिलसिले में दिल्ली जाने वाले भूपेंद्र सिंह का कहना है कि कहने के लिए दो से तीन रुपए बढ़ोतरी की बात हो रही है हकीकत में वे इससे ज्यादा किराया बढ़ा देंगे। अब तो ट्रेन से ही दिल्ली जाना बेस्ट ऑप्शन होगा क्योंकि यह बस के मुकाबले काफी चीप पड़ेगा।Bareilly route पर कितना पड़ेगा फर्क?

दिल्ली रूट पर चलने वाली बसों का किराया बढ़ते ही बरेली से दिल्ली जाने वाली बसों में 2-3 रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी। बरेली से दिल्ली जाने वाली बसें केवल आनन्द विहार तक ही जाती है। ऐसे में गाजियाबाद से आनन्द विहार महज कुछ ही दूरी पर होने के कारण केवल 2-3 रुपए की बढ़ोतरी होगी। दिल्ली में बसें जितनी ज्यादा दूरी तय करेगी प्रति किलोमीटर किराया बढ़ता ही चला जाएगा। फिलहाल बरेली से दिल्ली वाया मुरादाबाद जाने वाले लोगों को 188 रुपए चुकाने पड़ते हैं। किराया बढ़ते ही दिल्ली के लिए पैसेंजर्स के 190 रुपए खर्च होने बिल्कुल तय है।दिल्ली में enter करते ही बढऩे लगेगा किरायादिल्ली के बसों का किराया बढ़ते ही बरेली सहित अन्य स्टेट से दिल्ली आने वाली बसों के किराये में भी इजाफा हो जाएगा। दिल्ली में फिलहाल तीन किराये के दर से बसों का संचालन किया जा रहा है। 5, 10 और 15 रुपए के टिकट के साथ दिल्ली में जर्नी करना मुमकिन है लेकिन माना जा रहा है कि किराया बढ़ते ही इन दरों में करीब 5 से 10 रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी, जिसके बाद दिल्ली में बसों का किराया 20 और 25 रुपए कर दिया जाएगा। इसी अकॉर्डिंग यूपीएसआरटीसी की बसों के किराए में भी बढ़ोतरी की जाएगी।दिल्ली में बसों का किराया अगर बढ़ाया गया तो यहां से दिल्ली जाने वाली बसों का किराया 1-2 रुपए बढ़ जाएगा। ऐसा बस संचालन रूल्स के कारण होता है।-नीरज अग्रवाल, एआरएमरोडवेज डिपो बरेली

Posted By: Inextlive