शुरुआती बरसात ने ही विभागों की पोल खोलकर रख दी है. हाल में ही बनी कई सडक़ें पूरी तरह से उधड़ कर गड्ढों में तब्दील हो गईं हैं. सडक़ पर हो रहे हादसे और दिक्कतों से परेशान लोगों ने कैंट बोर्ड की लापरवाही के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.

बरेली (ब्यूरो)। शुरुआती बरसात ने ही विभागों की पोल खोलकर रख दी है। हाल में ही बनी कई सडक़ें पूरी तरह से उधड़ कर गड्ढों में तब्दील हो गईं हैं। सडक़ पर हो रहे हादसे और दिक्कतों से परेशान लोगों ने कैंट बोर्ड की लापरवाही के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। इसके साथ ही ठेकेदार को भी जिम्मेदार बताया जा रहा है। जिस पर लोगों ने अलग-अलग तरह की कई प्रतिक्रियाएं की है।

डूब गई बाइक
बता दें कि कैंट बोर्ड में सडक़ों की हालत बेहद खस्ता होती जा रही है। बीआई बाजार से गांधी उद्यान जाने वाली सडक़ एक तरफ से पूरी तरह से खराब है। इसके बाद यही सडक़ एक निजी स्कूल और नूरी कब्रिस्तान के पास पूरी तरह से उधड़ी हुई है। इस वजह से हाल में ही कैफे पर काम करने वाला युवक सडक़ हादसे में घायल भी हुआ था। इसके अलावा सदर बाजार स्थित मदारी की पुलिया पर भी रोड धंस गई। बीच रोड पर एक गड्ढा हो गया। जिसमें चनेहटी का एक युवकी गिर कर बुरी तरह से चोटिल हो गया था। इसके अलावा मदारी पुलिस पर ही एक मजूदर बाइक समेत गड्ढे में जा गिरा। गनीमत रही कि मजदूर के चोट नहीं आई। इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य मजूदरों गड्ढे में डूब चुकी बाइक को बाहर निकाला।

रोड पर पानी
बरसात में रोड पर गड्ढे होने के साथ ही कई जगहों पर रोड पर पानी भरा हुआ है। रोड पर पानी भरा होने की वजह से स्थानीय लोगों को तो दिक्कत हो रही है। इसके साथ ही वहां से गुजरने वालों लोगों को भी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार कैंट बोर्ड को इस बावत जानकारी दी जा चुकी है। बावजूद इसके आज तक कैंट बोर्ड ने इस बावत कोई सुध नहीं ली।

&थोड़ी देर में ठीक हो रहा है&य
कैंट के सदर बाजार में मदारी की पुलिया पर रहने वाले विक्रांत साहू ने सोशल मीडिया पर रोड पर भरे पानी के साथ एक पोस्ट की। जिसमें उन्होंने लिखा कि कैंट की सडक़ों पर अगर बाइक लेकर निकले तो जरा संभल के, बरसाती मौसम में यहां जगह-जगह सडक़ों पर गहरे गड्ढे हो गए है। ऐसे ही दो गड््ढे सदर कैंट मदारी की पुलिया चौराहे पर हो गए हैं। इनमें से एक गड्ढें को तो आसपास के लोगों ने मिट््टी डालकर भर दिया है। लेकिन दूसरा गड्ढा हादसों को सबब बना हुआ है। गड्ढे में पानी भरा होने की वजह से लोगों को गड्ढा दिखाई नहीं दे रहा। इससे अंजाने में बाइक सवार गड्ढे में गिरकर घायल हो रहे हैं&य इसी पोस्ट पर रमन यादव ने लिखा है कि बात सहीं है, वहीं महाराज बोस्टन ने कमेंट किया है कि &यूपी विकास के पथ, स्मार्ट सिटी की रूप रेखा है&य इसके बाद इमरान खान उर्फ काशिफ ने कमेंट किया है कि ठेकेदार की लापवाही की वजह है। कैंट बोर्ड ने तो टेंडर कई महीनों पहले ही पास कर दिया। सडक़ को दुरुस्त करने क लिए। विषणु यादव अपने कमेंट में लिखते है कि &ठेकेदार ने अगर काम नहीं किया, तो इसमें भी कैंट बोर्ड की गलती है। उस पर चार्ज और एक्शन लेने का पूरा अधिकार है। इस पर विरोध करने या शिकायत दर्ज कराने का पूर्ण अधिकार हमारे प्रिय डॉ। साहब का है&य इसके आगे दूसरे कमेंट में विषणु यादव लिखते है कि मैं भईया पूरी तरह से आप से सहमत हूं। ठेकेदार बारिश में तारकोल की सडक़ नहीं डाल सकता है, पर इसका भराव रोड़ा और मिट्टी से कर सकता है। मुझे लगता है अभी डॉ। साहब तक पहुंचा नहीं है। इसमें भराव पड़ गया होता। जवाबी कमेंट में इमरान ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, &भाई आपके आदेशानुसार डॉ। वैभव जी को जल्द ही इस समस्या से अवगत कराया जाएगा, और जल्द समया दूर कराई जाएगी&य इस कमेंटबाजी के दौरान कैंट बोर्ड के नामित सदस्य डॉ। वैभव जायसवाल भी एक्टिव हो गए। उन्होंने कमेंट बॉक्स में लोगों को आश्वासन देते हुए लिखा कि &थोड़ी देर में ठीक हो रहा है भाई साहब&य वहीं अखिलेश शर्मा ने कमेंट में शर्मनाक लिखा है।

Posted By: Inextlive