बरेली विकास प्राधिकरण ने एक ही स्थान पर ट्रांसपोर्ट नगर लाजिस्टिक के साथ अन्य आवश्यक सुविधाओं से युक्त प्रदेश का पहला सोलर युक्त इंडस्ट्रियल टाउनशिप लांच कर कर दिया है.


बरेली (ब्यूरो)। बरेली विकास प्राधिकरण ने एक ही स्थान पर ट्रांसपोर्ट नगर, लाजिस्टिक के साथ अन्य आवश्यक सुविधाओं से युक्त प्रदेश का पहला सोलर युक्त इंडस्ट्रियल टाउनशिप लांच कर कर दिया है। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए। ने पत्रकारों के साथ वार्ता कर इस तरह की टाउनशिप विकसित करने वाला बीडीए को पहला प्राधिकरण बताया। योजना में सप्ताहभर में 85 भूखंडों के बुङ्क्षकग का भी दावा किया। साथ ही सर्वे प्रक्रिया अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक पूरी करने के बाद भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू कराने की बात कही।

टाउनशिप सुसज्जित होगा
लघु-सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने बदायूं रोड पर 110 हेक्टेयर में इंडस्ट्रियल टाउनशिप लांच की। योजना में डिमांड सर्वे प्रक्रिया पूरी होने के साथ अब झुमका चौराहा स्थित रहपुरा जागीर के पास एक नए इंडस्ट्रियल टाउनशिप को लांच कर दिया। मंगलवार को बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए। और सचिव योगेंद्र कुमार ने उद्यमियों के साथ पत्रकारों वार्ता कर योजना में विकसित हो रही सुख-सुविधाओं से अवगत कराया। कहा कि, 23 सितंबर से चल रहे डिमांड सर्वे में अब तक 85 लोगों ने अलग-अलग श्रेणियों में भूंखडों की बुङ्क्षकग करा ली है। यहां, औद्योगिक टाउनशिप के साथ ट्रांसपोर्ट नगर एवं लॉजिस्टिक हब भी विकसित किया जाएगा। छोटे कामगार व जरी जरदोजी से जुड़े कारोबारियों को जगह मिलने संग स्किल को बढ़ावा दिया जा सके इसके लिए प्रदर्शनी स्थल विकसित होगा। उत्पादों के निर्यात को सुगम बनाने के लिए एक्सपोर्ट हाउस एवं आधुनिक होटल, पेट्रोल व सीएनजी स्टेशन भी प्रस्तावित किया गया है। यहां भूजल संरक्षण के साथ नदियों व नाले के पानी को भी ट्रीट कर पौधों की ङ्क्षसचाई के लिए एसटीपी, ईटीपी लगाया जाएगा। डोरमेट्री, अंडरग्राउंड केबङ्क्षलग, ई-चार्जिंग स्टेशन, फायर स्टेशन, बैंक व पोस्ट आफिस, गैस पाइप लाइन, एसटीपी ईटीपी आदि आधुनिक सुविधाओं से टाउनशिप सुसज्जित होगा। यह पूरी तरह सोलर युक्त टाउनशिप बनाने का दावा किया। जहां कामन क्षेत्र, पथ प्रकाश, पार्किंग आदि सोलर एनर्जी से जगमग होंगे। साथ ही ई-चार्जिंग स्टेशन भी बनाया जाना प्रस्तावित है। बताया कि टाउनशिप से झुमका चौराहे की दूरी महज 10 मिनट और प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस-वे की दूरी महज 30 मिनट में तय होगी। उपाध्यक्ष ने बताया कि टाउनशिप में आने वाले उद्यमियों को बिना डवलेपमेंट चार्ज के भूखंड उपलब्ध कराए जाएंगे। दावा किया कि, पूर्व में रजऊ परसपुर व अन्य क्षेत्र में विकसित योजनाओं के नहीं चलने के पीछे की चुनौतियों को भी यहां हल किया गया है।

Posted By: Inextlive