बीबीएल पब्लिक स्कूल अलखनाथ मार्ग में चल रहे तीन दिवसीय अंतरविद्यालीय वालीबाल तथा टेबल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को वालीबाल में बीबीएल की सीनियर और जूनियर बालक वर्ग तथा बालिका वर्ग में बीबीएल की सीनियर व जूनियर टीम ने फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल सोमवार को खेला जाएगा.

बरेली (ब्यूरो)। बीबीएल पब्लिक स्कूल, अलखनाथ मार्ग में चल रहे तीन दिवसीय अंतरविद्यालीय वालीबाल तथा टेबल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को वालीबाल में बीबीएल की सीनियर और जूनियर बालक वर्ग तथा बालिका वर्ग में बीबीएल की सीनियर व जूनियर टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल सोमवार को खेला जाएगा। मुख्य अतिथि भारत-तिब्बत सीमा बल के कमांडेंट मोहित वर्मा पुरस्कार वितरण करेंगे।


डीपीएस ने अलमा मातेर को हराया
वालीबाल मैच में विद्या वल्र्ड ने स्काई लार्क और ङ्क्षजगल बेल्स को, माधव राव ङ्क्षसधिया ने जय नारायण को, बीबीएल अलखनाथ ने चिक्कर को, पुलिस माडर्न ने माधव राव को, आर्मी स्कूल ने बीबीएल पीलीभीत रोड को, सेक्रेड हाट््र्स कानवेंट ने फातिमा लेयान को, सेक्रेड हार्टस ने ङ्क्षजगल बेल्स को, महामाया विहार ने माधव राव को, बीबीएल अलखनाथ ने पुलिस माडर्न को, आर्मी स्कूल ने जय नारायण को, आर्मी स्कूल ने विद्या वल्र्ड को हराकर अगले राउंड में जगह बनाई। टेबल टेनिस अंडर-17 बालक वर्ग में बीबीएल पीलीभीत रोड ने जीके सिटी, जीआरएम और विनायक स्कूल को हराया। जीआरएम ने बीबीएल को हराया। हार्टमन ने बीबीएल पीलीभीत रोड और माधव राव को हराया। बालिका वर्ग में माधवराव ङ्क्षसधिया पब्लिक स्कूल ने जीआरएम नैनीताल रोड को 2-0 से हराया। बीबीएल पीलीभीत रोड ने जीआरएम डोहरा को 2-1 से पराजित किया। जीडी गोयनका ने बीबीएल अलखनाथ को, चिक्कर ने जीआरएम और बीबीएल को, हार्टमन ने बीबीएल और जीआरएम को, डीपीएस ने अल्मा मातेर को हराया।

दिखाया दम
अंडर-15 बालक वर्ग में जीआरएम ने सेंट फ्रांसिस को, बीबीएल पिलीभीत रोड ने सेक्रेड हाट््र्स को, हार्टमन ने आर्मी स्कूल को, डीपीएस ने जीके सिटी को, बीबीएल पीलीभीत रोड ने बीबीएल अलखनाथ रोड को हराया। अंडर-15 बालिका वर्ग में जीआरएम डोहरा ने हार्टमन को, हार्टमन ने जीआरएम नैनीताल रोड को, जीआरएम डोहरा ने बीबीएल अलखनाथ को, बीबीएल पीलीभीत रोड ने व्यास वल्र्ड को हराया। अंडर-11 बालक वर्ग में व्यास वल्र्ड ने डीपीएस और जीआरएम को, बीबीएल अलखनाथ रोड ने जीआरएम व बीबीएल पीलीभीत रोड ने बीबीएल अलखनाथ रोड को हराया। अंडर-11 बालिका वर्ग में चिक्कर ने व्यास को और जीडी गोयनका ने चिक्कर को हराया।

Posted By: Inextlive