बरेली ब्यूरो । दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जान से मारने के संदेश दिल्ली मेट्रो के अंदर और स्टेशन परिसर में लिखने वाले आरोपित को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि आरोपित बरेली में एक बड़े बैंक की ब्रांच में अफसर है. दिल्ली मेट्रो से गिरफ्तार किए गए आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है.

बरेली (ब्यूरो)। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जान से मारने के संदेश दिल्ली मेट्रो के अंदर और स्टेशन परिसर में लिखने वाले आरोपित को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि आरोपित बरेली में एक बड़े बैंक की ब्रांच में अफसर है। दिल्ली मेट्रो से गिरफ्तार किए गए आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है।

बैंक में है अफसर
केजरीवाल को धमकी देने वाला 32 वर्षीय अंकित गोयल बरेली में रह रहा है। वह बरेली सिविल लाइंस के एक प्राइवेट बैंक में बतौर अफसर नियुक्त है। उसे खोजते हुए दिल्ली पुलिस बरेली आई थी। लेकिन आरोपित लगातार लोकेशन बदल रहा था। इस वजह से पुलिस को उसे गिरफ्तार करने में दिक्कत आ रही थी। वैडनेसडे को दिल्ली पुलिस ने आरोपित को दिल्ली मैट्रो से ही गिरफ्तार कर लिया।

रजिस्ट्री कराने गया था युवक
अंकित गोयल को ग्रेटर नोएडा में मकान की रजिस्ट्री करवानी थी, इसलिए वह रविवार को दिल्ली पहुचा था। 19 मई को दस बजे आरोपित ने पटेल नगर और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन और एक ट्रेन कोच में दिल्ली के सीएम केजरीवाल को लेकर अंग्रेजी में धमकी वाले संदेश लिखे थे। आरोपित ने अपने हस्ताक्षर के साथ ही दिनांक भी लिखी थी। इसके बाद अंकित दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल के एसी रूम में जाकर सो गया।

नहीं है पॉलिटिकल जुड़ाव
पुलिस को शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला है कि आरोपित का किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से किसी तरह का कोई जुड़ाव नहीं है। वहीं दूसरी ओर लोगों में चर्चा है कि आरोपित की मानसिक हालत ठीक नहीं है। हालांकि मेडिकल के बाद ही इस बात की पुष्टि हो सकती है।

मचा था हडक़ंप
मेट्रो स्टेशन और मेट्रो के अंदर केजरीवाल के लिए लिखे गए धमकी भरे मैसेज के बाद हडक़ंप मच गया। इसके बाद से ही पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी थी। अंकित गोयल ने धमकी भरे संदेश का फोटो क्लिक कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपलोड की थी। आरोपित की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने उसकी पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस में भी हडक़ंप
अंकित गोयल की पहचान होने पर दिल्ली पुलिस ने बरेली पुलिस से भी संपर्क किया। घटना की जानकारी होने पर बरेली पुलिस के अधिकारियों में भी हडक़ंप मच गया। बरेली पुलिस के एक्टिव होते ही दिल्ली पुलिस ने आरोपित को मेट्रो स्टेशन से ही अरेस्ट कर लिया। अंकित गोयल की गिरफ्तारी के बाद बरेली पुलिस के अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली।

Posted By: Inextlive