बरेली बारादरी पुलिस ने पकड़ी अवैध असलाह फैक्ट्री
बरेली( ब्यूरो) । बारादरी पुलिस ने विधान सभा चुनाव से पहले अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री पकड़ ली। पुलिस ने मौके से अधबने और बने हुए असलाह भी बरामद किए है। पुलिस ने एक आरोपित को भी अरेस्ट कर लिया है। पकड़ा गया आरोपित रामभरोसे भोजीपुरा के भोलामानपुर का रहने वाला है जबकि उसका साथी छोटन निवासी हरी मजार के पास जोगी नवादा फरार हो गया। पकड़े गए आरोपित को जेल भेज दिया गया।
भोजीपुरा का है आरोपित
बारादरी पुलिस के मुताबिक, हरुनगला शमशान के पास स्थित एक अर्ध बने मकान के खंडहर में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चलने की जानकारी मिली। तय तैयारी के तहत टीम ने दबिश दी तो मौजूद एक आरोपित भागने लगा। उसे पकड़ लिया गया। मौके से तैयार एक देशी रायफल, पांच तमंचे, पांच अर्धनिर्मित तमंचे, कारतूस, असलहा तैयार करने के औजार लोहे की नाल, हथोड़ी, भट्टी, कटर आदि सामान बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम रामभरोसे निवासी भोजीपुरा के भोलामानपुर बताया। फरार दूसरे साथी छोटन के साथ उसने अवैध असलहों के कारोबार की बात कही। कहा कि चुनाव में अवैध असलहों की डिमांड बढ़ गई थी, जिसके बाद ही दोनों ने मिलकर काम शुरू कर दिया था। आरोपित पहले भी अवैध असलहों के मामले में ही पकड़ा जा चुका है।
पुलिस पूछताछ में आरोपित रामभरोसे वर्ष 2017 में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालन में ही पकड़ा गया था। मामले में वह लंबे वक्त तक सलाखों के पीछे रहा। बाहर आते ही एक बार फिर सक्रिय हो गया और धंधा शुरू कर दिया। रामभरोसे अवैध असलहे तैयार करने के काम में माहिर है। लिहाजा, वह माल तैयार करता और उसका साथी छोटन माल को पार्टी तक सप्लाई करना का जिम्मा उठाता।