जल्द 'रफ्तार' पकड़ेगा बरेली-बदायूं फोरलेन
- बरेली बदायूं फोरलेन निर्माण की अनदेखी पर आई नेक्स्ट की खबर के बाद हरकत में आए अधिकारी
- विभागों की बकाया रकम जारी,कटान और शिफ्टिंग के लिए विभागों को दिए 8.58 करोड़ BAREILLY: विभागों की अनदेखी का शिकार हो रहे बरेली बदायूं फोरलेन निर्माण का कार्य जल्द ही रफ्तार पकड़ने वाला है। आई नेक्स्ट में प्रकाशित खबर के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग समेत बिजली विभाग और वन विभाग हरकत में आ गया है। बताते चलें कि पेड़ों की कटान और पोल शिफ्टिंग ना होने की वजह से निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ था। ऐसे में विभाग की ओर से वन विभाग और इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट को पेड़ों की कटान और पोल शिफ्टिंग के लिए 8.भ्8 करोड़ की धनराशि दे दी गई है। पीडब्ल्यूडी एक्सईएन संजीव भारद्वाज ने बताया कि धनराशि जारी होने के साथ ही विभागों की ओर से पेड़ और पोल शिफ्टिंग का शुरू हो गई है।पेड़ों की कटान और पोल शििफ्टंग शुरू
पेड़ों की कटान को लेकर ठप पड़ा निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया है। इसके लिए वन विभाग अवस्थापना निधि से करीब फ्.म्फ् करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। डीएफओ धर्म सिंह ने बताया कि करीब क्ख् हजार से अधिक पेड़ों का कटान किया जाना था। जिसमें से करीब चार हजार पेड़ों का कटान हो चुका है। वहीं बिजली विभाग को करीब ब्.9भ् करोड़ की धनराशि सौंपी गई है। बिजली विभाग को भ् सौ से अधिक पोल्स को शिफ्ट करने थे, जिसमें से करीब सौ पोल की शिफ्टिंग करना अभी बाकी है।
अधूरा पड़ा था काम गौरतलब है कि ब्ब्.8 किमी। तक बदायूं फोरलेन के निर्माण कार्य करीब साल भर पहले शुरू किया गया था। इसके लिए ख्भ्ख् करोड़ की धनराशि भी स्वीकृत हो गई। लेकिन विभागों की आपसी टकराहट की वजह से रोड के दोनों ओर लगे पेड़ों की कटान और पोल शिफ्टिंग ना होने से निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा था। निर्माण कार्य रामगंगा के पास तक होने के बाद ठप पड़ गया। आधी सड़क को उखाड़कर उस पर बड़ी गिट्टियां बछा दी गई थीं। जिससे संकरी सड़क होने से राहगीरों को काफी प्रॉब्लम हो रही थी। भारी वाहनों के गुजरने से जाम का भी सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में निर्माण कार्य ना होने से विभाग के पास कई सारी शिकायतें भी आई थीं।