एमजेपीआरयू और मैस्कट ग्रुप ऑफ इंस्ट्यूशंस की तरफ से एक दिवसीय महिला पुरुष अंर्तमहाविद्यालयी वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता स्पोट्र्स स्टेडियम में हुई. प्रतियोगिता का इनॉग्रेशन मैस्कट ग्रुप के चेयरमैन शिव कुमार अग्रवाल प्राचार्य डॉ. जयकरन माथुर आरएसओ जितेन्द्र यादव ने किया. कार्यक्रम आयोजन सचिव डॉ. जयकरन माथुर और चेयरमैन शिव कुमार अग्रवाल रहे.

बरेली (ब्यूरो)। एमजेपीआरयू और मैस्कट ग्रुप ऑफ इंस्ट्यूशंस की तरफ से एक दिवसीय महिला पुरुष अंर्तमहाविद्यालयी वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता स्पोट्र्स स्टेडियम में हुई। प्रतियोगिता का इनॉग्रेशन मैस्कट ग्रुप के चेयरमैन शिव कुमार अग्रवाल, प्राचार्य डॉ। जयकरन माथुर आरएसओ जितेन्द्र यादव ने किया। कार्यक्रम आयोजन सचिव डॉ। जयकरन माथुर और चेयरमैन शिव कुमार अग्रवाल रहे। सुबह से शुरू हुई प्रतियोगिता का शाम को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। प्रतियोगिता का संचालन स्टेडियम के वेटलिफ्टिंग कोच हरिशंकर ने किया। कार्यक्रम में मुकेश कुमार, रामसेवक, राजीव कुमार और संदेश सिंह आदि रहे। वेटलिफ्टिंग में सबसे अधिक 109 केजी वजन उठाने वाले आयुष कुमार और गल्र्स में सबसे अधिक 81 केजी वजन उठाने वाली खुशी गुप्ता फस्र्ट रहीं।

ब्वॉयज का रिजल्ट
प्रतियोगिता में 15 ब्वॉयज और पांच गल्र्स की टीम ने प्रतिभाग किया। पहले ब्वॉयज की प्रतियोगिता हुई। उसके बाद गल्र्स ने की वेटलेटिफ्टिंग में दम दिखाया। प्रतियोगिता में 15 ब्वॉयज और 9 गल्र्स ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 55 केजी में अमित कुमार फस्र्ट, 61 केजी में निखिल चौधरी फस्र्ट, 67 केजी में विकास गंगवार और अंशुल चन्द्रा सेकंड रहे। 73 केजी में उपेन्द्र फस्र्ट, 81 केजी में अरविंद मौर्य फस्र्ट, विकास सेकंड और चक्रेश थर्ड नम्बर पर रहे। 89 केजी में सार्थक फस्र्ट, 96 केजी में मनिक चौधरी फस्र्ट, अंकित कश्यप सेकंड और रघुवीर थर्ड नंबर पर रहे। 102 केजी में अनमोल चौहान फस्र्ट, 109 केजी में आयुष कुमार फस्र्ट, अमन सेकंड और प्रियांकुल थर्ड नम्बर पर रहे।

गल्र्स का रिजल्ट
45 केजी में रोशनी फस्र्ट, 55 केजी में महक, 71 केजी में रिंकी सैनी, 49 केजी संतोषी, 81 केजी में खुशी गुप्ता, 59 केजी में गीता और 64 केजी वजन उठाने वाली शेफाली विनर रहीं।

Posted By: Inextlive