बरेली : कहीं अंधेरा तो कहीं रोड पर जल रही फैंसी लाइटें
बरेली (ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी के तहत शहर खूबसूरत बनाने और प्रयाप्त रोशनी के लिए शहर भर में फैंसी लाईटें भी लगाई गई थीं। जिसकों लगाने में करोड़ों रुपए खर्च हुए है। बावजूद इसके शहर में कहीं बिल्कुल अंधेरा पड़ा है, तो कहीं पर फैंसी लाईट रोड़ पर टूटी जल रही है। करोड़ों रुपए की लगाई गईं लाईटें अभी से खराब होने लगी है। हालत यह है कि शहर भर में लगाई गईं हर तीसरी से चौथी फैंसी लाईट खराब हो गई है। इसी से लाइट की गुणवक्ता की परख की जा सकती है।
रोशनी की बदली दिशा
रोड पर रोशनी के लिए लगाई गईं फैंसी लाईटों की हालत लगातार खस्ता होती जा रही है। रोड किनारे लगीं ज्यादातर लाइटों की दिशा ही बदल गई है। पोल के आगे रोशनी देने की बजाए लाईट पोल के पीछे की ओर घूम गईं हैं। जिस वजह से रोड पर लोगों प्रयाप्त रोशनी की बजाए दूसरी दिशा में नाली और झाडिय़ों में फैंसी लाईट की रोशनी पहुंच रही है। लेकिन रख रखाव का जिम्मेदार ठेकेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। यहीं वजह है कि फैंसी लाईट की हालत दिन-बा-दिन और भी ज्यादा खस्ता होती जा रही है।
तार के सहारे फैंसी लाइट
बता दें कि पोल पर फैंसी लाईट एक बोल्ट के सहारे लटकी होती है। लेकिन कई जगह पर फैंसी लाइट रोकने वाले बोल्ट ही गायब है। बोल्ट गायब होने की वजह से फैंसी लाईटें कई जगह पर सिर्फ बिजली के तार के सहारे लटकी हुई है। जो हर समय हवा में झूलती हुई दिखाई देती है। इस वजह से कभी भी बिजली का तार टूटने से फैंसी लाईट टूट सकती है। इसके साथ ही फैंसी लाइट टूट कर रोड पर गिरने की वजह से हादसा भी हो सकता है।
स्मार्ट सिटी के तहत कई काफी रुपए के एलईडी ब्लब के साथ ही अन्य लाईटें खरीदी गईं थीं। जो लगने के कुछ समय बाद ही खराब होना शुरू हो गईं। हालत यह है कि शहर भर में लगी हर तीसरी से चौथी फैंसी लाईट खराब पड़ी है। जो वारंटी की समय अवधि रहते फ्री में बदलवाई जा सकती है। बावजूद इसके लाईटें नहीं बदलवाई जा रही हैं। चर्चा है कि कमिश्नखोरी की वजह से यह एलईडी नहीं बदलवाई जा रही है।
रखरखाव में लारवाही
बता दें कि फैंसी लाईट लगाने वाली संस्था की जिम्मेदारी है कि फैंसी लाईट ठीक तरह से जले। ताकि लोगों को अंधेरे की वजह से कोई भी परेशानी न आएं। इसके साथ लाईटों को खोलने और बंद करने की भी जिम्मेदारी ठेकेदार की ही है। बावजूद इसके फैंसी लाईटें न सिर्फ खराब हैं, कि वह तेड़ी हो गई है। कई स्थानों पर फैंसी लाईट रोड की ओर से घूम कर दूसरी दिशा में रोशनी कर रही है। वहीं काफी जगह पर लाईट रोड पर नीचे रोशनी देने की बजाए ऊपर की ओर घूम गई है। जिस वजह से रोड पर रोशनी नहीं मिल पा रही हैं।