मीरगंज क्षेत्र के एक गांव की महिला का आरोप है कि उनके घर में कुछ लोगों ने जबरन घुसकर मारपीट की. हमले में वह उनके पति और बच्चों के साथ गलत व्यहार किया गया. घटना के दौरान शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन उन्हें देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए.

बरेली (ब्यूरो)। मीरगंज क्षेत्र के एक गांव की महिला का आरोप है कि उनके घर में कुछ लोगों ने जबरन घुसकर मारपीट की। हमले में वह, उनके पति और बच्चों के साथ गलत व्यहार किया गया। घटना के दौरान शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्हें देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। पीडि़त परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर कामेंद्र गंगवार, जतिन गंगवार, विवेक, मुनेंद्र, देवेंद्र गंगवार, और देवपाल गंगवार निवासी पैगानगरी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

ङ्क्षहदू युवती से छेड़छाड़ के आरोपितों को भेजा जेल

बरेली: ड्यूटी से लौट रही युवती के साथ मोसीन ने छेड़छाड़ कर दी। युवती ने इसका विरोध किया तो भीड़ ने मोसीन को पीट दिया। गुस्साए मोसीन अपने साथी फुरकान के साथ युवती के घर पहुंचा और वहां पर हंगामा हो गया। दोनों पक्षों के लोगों की सूचना पर प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को गिरफ्तार कर लिया। शिकायती पत्र के आधार पर दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई है आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक प्रेमनगर क्षेत्र में रहने वाली युवती एक सर्राफ के यहां काम करती है। रविवार रात करीब 10:30 बजे वह ड्यूटी से लौट रही थी इसी बीच मोहल्ले में खड़े मोसीन ने उसका हाथ पकड़ लिया। आरोप है कि आरोपित ने दुपट्टा भी खींचा। घबराई युवती ने शोर मचाया तो भीड़ ने आरोपित की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपित मोसीन फुरकान के साथ युवती की कालोनी पहुंचा और हंगामा करने के साथ ही पीडि़त और उसके परिवार को धमकी दी। जिससे वहां पर हंगामा होने लगा। काफी देर हुए हंगामे की सूचना मिलते ही प्रेम नगर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपितों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद दोनों आरोपितों के पक्ष के लोग थाने पहुंच गए। वहां पर भी उन्होंने काफी देर हंगामा किया। सूचना पर सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव भी पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाया। मामले में पीडि़त पक्ष की ओर से मिले शिकायती पत्र के आधार पर दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई और सोमवार को जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि दोनों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई है। गिरफ्तारी के बाद दोनों को जेल भेजा गया है। क्षेत्र में पूरी तरह से शांति है।

Posted By: Inextlive