रोड््स अतिक्रमण फ्री रहे इसके लिए सीएम ने जिला प्रशासन को आदेश दिया था. इसके बाद शहर भर में अतिक्रमण हटाने के लिए शेड््यूल जारी किया गया. शेड्यूल के अनुसार नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने भी जाती है लेकिन जैसे ही टीम उस एरिया से हटती है दो-चार घंटे बाद ही अतिक्रमण फिर से कर लिया जाता है.

बरेली (ब्यूरो)। रोड््स अतिक्रमण फ्री रहे इसके लिए सीएम ने जिला प्रशासन को आदेश दिया था। इसके बाद शहर भर में अतिक्रमण हटाने के लिए शेड््यूल जारी किया गया। शेड्यूल के अनुसार नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने भी जाती है, लेकिन जैसे ही टीम उस एरिया से हटती है दो-चार घंटे बाद ही अतिक्रमण फिर से कर लिया जाता है। इससे जहां एक तरफ लोगों को समस्या होती है तो वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के कर्मचारी और अतिक्रमण प्रभारी भी अपना टाइम बर्बाद करते हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने अतिक्रमण एक चैलेंज कैंपेन के तहत चौपुला से घंटा घर तक हकीकत जानी तो पता चला कि अतिक्रमण दो दिन पहले हटाया, लेकिन फिर से सज कर तैयार हो गया है।

लचर व्यवस्था हावी
नगर निगम की तरफ से पूरा एक डिपार्टमेंट अलग से बनाया गया है। जिसका अतिक्रमण प्रभारी भी बनाया गया है। अब इसे अतिक्रमण हटाने वाली टीम और उनके इंचार्ज की मिलीभगत कही जाए या फिर लचर व्यवस्था कही जाए जो एक तरफ अतिक्रमण हटाते ही फिर से उसी दिन रोड पर अतिक्रमण लग जाता है। फिलहाल जो भी हो लेकिन इस तरह अतिक्रमण हटाए जाने से आम लोगों को राहत नहीं बल्कि परेशानी होती है।

जारी किया जाता है अलर्ट
अतिक्रमण करने वालों पर कोई एक्शन न करना पड़े इसके लिए बकायदा शेडयूल नगर निगम ने जारी कर दिया है। इससे जिस एरिया में अतिक्रमण हटाने टीम को जाना होता है उस एरिया में उस दिन अतिक्रमण नहीं किया जाता है। खाना पूर्ति के लिए अतिक्रमण हटाने के लिए टीम भी दलबल के साथ पहुंचती है, और खाना पूर्ति करके चली आती है। जब टीम निकल आती है तो वहां पर फिर से अतिक्रमण सजा लिया जाता है। इस तरह नगर निगम अतिक्रमण करने वालों को अलर्ट भी जारी करता है। ताकि उनको परेशानी न हो।

हो प्रभावी कार्रवाई
शहर की रोड पर अतिक्रमण करने वालों पर कोई प्रभावी कार्रवाई होनी चाहिए। जिससे कि अतिक्रमण करने वालों पर एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा करने वालों पर एक्शन हो सके। ताकि फ्यूचर में इस तरह डेली रोड पर अतिक्रमण कर व्यापार करने वालों पर एक्शन हो सके। हालांकि अफसर हर बार कहते हैं कि अतिक्रमण हटाने के बाद वहां पर दोबारा अतिक्रमण न हो इसके लिए पुलिस को पत्र लिखा गया है। लेकिन इससे होता कुछ भी नहीं है।

Posted By: Inextlive