बियावान कोठी के पास आर्मी के दीवार की सीमा बढ़ाने से मच हड़कंप

मौके पर पहुंचे पार्षद, निगम अधिकारी, कमिश्नर से कंप्लेन, काम रुका

BAREILLY:

बियावान कोठी से मालियों की पुलिया तक जाने वाली सड़क किनारे सेना की दीवार बनाने को लेकर शहर की जनता के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो रही है। सेना के इस फैसले ने एक ओर नगर निगम व बीडीए को झटका दे दिया है। वहीं शहर के लाखों लोगों के भी प्रभावित होने की आशंका खड़ी हो गई है। फ्राइडे को इस पेचीदा मामले को सुलझाने की नीयत से सपा पार्षद नेता राजेश अग्रवाल, निगम के अधिकारी और सेना के अधिकारियों ने बियावान कोठी के पास घंटों तक मंथन किया। लेकिन सेना की ओर से कोई समझौता न करने की सूरत पर पार्षद कमिश्नर प्रमांशु से मिले। कमिश्नर से जनहित में इस सड़क के किनारे सेना की दीवार बनाए जाने की कवायद को रोकने की अपील की गई है।

मास्टर प्लान में है 30 मीटर

बियावान कोठी चौराहा से सैटेलाइट की ओर जाने वाली इस सड़क की मौजूदा समय में चौड़ाई करीब 20-22 मीटर है। जबकि बीडीए के मास्टर प्लान 2021 में इस सड़क की चौड़ाई 30 मीटर की गई है। जिससे शहर की आबादी और वाहनों की तादाद बढ़ने के साथ ही सड़क पर जाम न लगे। इसी सड़क के किनारे सेना की जमीन है। जो सेफ्टी के नजरिए से इसे आगे तक बढ़ाना चाह रही। इस दीवार के आगे बढ़ने से मौजूदा सड़क के काफी हिस्से की चौड़ाई कम हो जाएगी। इससे सुभाषनगर, मढ़ीनाथ, सिविल लाइंस, रामपुर गार्डेन व सदर एरिया की जनता को जाम से जूझना पड़ेगा। वहीं रोड पर इलेक्ट्रिक पोल, टेलीफोन पोल, सीयूजीएल की लाइन और पानी की लाइन भी शिफ्ट करनी होगी। जिससे हजारों लोग प्रभावित होंगे।

-------------------------

Posted By: Inextlive