रावण मेघनाद कुंभकरण के पुतलों के दहन के साथ शनिवार रात 38वें रोटरी दशहरा मेला का समापन हो गया. रावण का पुतले का दहन होते ही जय श्रीराम के जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा. अंतिम दिन के मेले का शुभारंभ वन मंत्री डा. अरुण कुमार ने किया. वन मंत्री ने कहा कि रोटरी मेला शहर की पहचान है.


बरेली (ब्यूरो)। रावण, मेघनाद, कुंभकरण के पुतलों के दहन के साथ शनिवार रात 38वें रोटरी दशहरा मेला का समापन हो गया। रावण का पुतले का दहन होते ही जय श्रीराम के जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा। अंतिम दिन के मेले का शुभारंभ वन मंत्री डा। अरुण कुमार ने किया। वन मंत्री ने कहा कि रोटरी मेला शहर की पहचान है। दूरदराज के लोगों यहां आते है और मेले का आनंद लेते है। मेले का विशेष आकर्षण मेला क्वीन प्रतियोगिता हुई जिसमें युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मेला क्वीन प्रतियोगिता में स्वयं प्रतिभा राउंड, कैटवाक तथा विभिन्न सामाजिक तथा वर्तमान परिस्थितियों पर पूछे गए सवाल और आकर्षक जवाब के बाद मेला क्वीन का चुनाव निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। मेला क्वीन अंशिका मिश्रा बनी। प्रथम रनर अप लवी प्रभु, सेकंड रनर अप सुतिप्ति भंडारी रही। बेस्ट कपल राज कपूर-सुनीता, तनवीर-हरमीत, शिव-शिवांगी रही। मेला क्वीन प्रतिभागियों की उपस्थिति से मेले का माहौल गुलजार हो गया। मेले में लगे स्टाल पर लोगों को जमकर खरीदारी की। सबसे ज्यादा भीड़ ब्यूटी प्रोडक्ट बेचने वाले स्टाल पर रही। महिलाओं ने तमाम तरह के प्रोडक्ट व अन्य सामान खरीदे। वही मुंबई से आए बैंड ने फिल्मी गीतों पर लोगों को जमकर नचाया। स्टेज पर जैसे ही शिव तांडव स्त्रोत बजना शुरू हुआ तो पूरा माहौल भोले की भक्ति में रंग गया। इसके बाद भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा, श्री राम जानकी बैठे हैं तेरे सीने में जैसे भक्ति में गानों पर लोग झूमते रहे।

आतिशबाजी से रंगीन हुआ आसमानरोटरी मेले में पुतला दहन के दौरान आतिशबाजी से पूरा आसमान रंगीन रोशनी से नहा उठा। साल भर शहर के लोग रोटरी मेले की आतिशबाजी देखने का इंतजार रहता है। आतिशबाजी व पुतला दहन देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मेला पहुंचते है। रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला धूं-धूं कर जलने लगा। मेले में अनूप अग्रवाल, संदीप मेहरा, अमित मल्होत्रा, मनोज खंडेलवाल, नयन अग्रवाल, उमेश तलवार, शरद गर्ग, डा। एसके भारद्वाज, शोभित अग्रवाल ,अमित अग्रवाल, अपूर्व गुप्ता, अवध अग्रवाल, सुजीत जायसवाल, रोहित ङ्क्षजदल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive