बरेली ब्यूरो । जिले में तापमान 42 डिग्री तक पहुंच रहा है और बिजली कटौती भी बेहिसाब हो रही है. हर एरिया में हो रही बिजली कटौती से आम लोगों को बिजली के साथ पानी को भी परेशानी हो रही है लेकिन अफसरों के पास बिजली कटौती से निजात दिलाने को कोई ठोस प्लान नहीं है. परेशान होकर पब्लिक अब सडक़ों पर उतरने लगी है.

बरेली (ब्यूरो)। जिले में तापमान 42 डिग्री तक पहुंच रहा है और बिजली कटौती भी बेहिसाब हो रही है। हर एरिया में हो रही बिजली कटौती से आम लोगों को बिजली के साथ पानी को भी परेशानी हो रही है, लेकिन अफसरों के पास बिजली कटौती से निजात दिलाने को कोई ठोस प्लान नहीं है। परेशान होकर पब्लिक अब सडक़ों पर उतरने लगी है। सैटरडे रात बदायूं रोड तो संडे शाम को लोगों ने कटौती से परेशान होकर लालफाटाक फ्लाईओवर पर जाम लगा दिया। यहां तक कि लोग अपना दर्द सोशल मीडिया पर भी बयां कर रहे हैं। इसमें कोई बिजली अफसरों तो कोई सिस्टम पर तंज कस रहा है। पढि़ए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की पूरी रिपोर्ट

फेसबुक पर आए कमेंट्स
विशाल : &आप छत पर सो जाइए, अफसर नींद में है&य
गजेंद्र कुर्मी : शहर में बिजली की समस्या बहुत अधिक हो रही है। अफसरों को क्या लाइट नहीं होगी तो डीजी सेट चला लेंगे। पब्लिक की कौन सुनेगा।
रंजीत : सिर्फ कागजों में बिजली फुल हकीकत में गुल।
अफजल : बिजली कटौती से लोग परेशान हैं, विभाग मौन है
शारिक : बिजली कटौती क्यों हो रही, इसकी जानकारी तक नहीं दे रहे अफसर।

व्हाट्सएप ग्रुप पर
मो। फारुक: बिजली नहीं आ रही है, कोई बिजली कर्मचारी फोन नहीं उठा रहा है।
नावेद खान: लाइट आएगी। जब करन अर्जुन आ सकते हैं तो लाइट भी आएगी।
अजहर: लग रहा है आप छत पर सो रहे हैं।
शाहरूख: एक फेस में लाइट नहीं आने से लो वोल्टेज आ रहे हैं।
शान: एक फेस चला गया है कब तक ठीक होगा।

सिर्फ कागजों में फुल
बिजली सप्लाई के बारे में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने जब एसई सिटी अंबा प्रसाद से बात की तो उन्होंने बताया कि बिजली कटौती पूरे शहर में कहीं नहीं चल रही है। सब स्टेशन से भरपूर सप्लाई दी जा रही है। कुछ एरिया में मेंटिनेंस के कारण शटडाउन लिया गया था। अब ऐसे में हर एरिया में हो रही बेहिसाब बिजली कटौती से लोग पानी को भी परेशान हो रहे हैं यहां तक कि जाम तक लगा रहे हैं, लेकिन अफसर कागजों में बिजली फुल और हकीकत में गुल वाली बात बता रहे हैं।

इन एरिया में अधिक कटौती
शहर के बारादरी सबस्टेशन, हरुनगला, डेलापीर, सुभाषनगर, बदायूं रोड, जगतपुर, किला, सीबीगंज और इज्जनगर एरिया में भी लोगों को भीषण गर्मी के बाद बिजली कटौती झेलनी पड़ी। वहीं एसई सिटी अम्बा प्रसाद का कहना है कि बिजली कटौती नहीं हो रही है। सब स्टेशन भी ओवर लोड नहीं चल रहे हैं।

लालफाटक फ्लाईओवर किया जाम
लालफाटक एरिया के कांधरपुर, अभयपुर, चेतगौंटिया सहित आसपास के एरिया में दोपहर को हुई कटौती से लोगों को परेशानी हुई। बिजली के साथ पानी को भी लोग तरसने लगे तो उनका सब्र जवाब दे गया और सभी ने आकर लाल फाटक पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया और जाम को खुलवाने का प्रयास किया। इस दौरान भीड़ की पुलिस से भी नोकझोक हुई। करीब आधा घंटा तक जाम रहे रोड पर दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। कैंट पुलिस ने समझाकर जाम लगा रहे लोगों को शांत कराया और बिजली विभाग से बात कर सप्लाई ठीक करने का अश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया।

बदायूं रोड पर लगाया जाम
बदायूं रोड की कॉलोनियों में सैटरडे रात को कई घंटा बिजली कटौती हुई। शाम से इंतजार करते रहे लोगों को जब देर रात तक सप्लाई सुचारू नहीं हुई तो वह बदायूं रोड हाइवे पर उतर आए। बिजली विभाग के खिलाफ लोगों में गुस्सा दिखा और उन्होंने रोड पर जाम लगा दिया। देर रात लगे जाम के कारण वाहनों की लाइन लग गई। हालांकि रात में वाहनों की संख्या कम होने लोगों को समस्या कम हुई। लेकिन इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद लोगों ने जाम को खोला।

Posted By: Inextlive