बरेली : रोड्स पर ‘टायर किलर’
बरेली (ब्यूरो)। शहर की सडक़े चौड़ी की गई ताकि लोगों को जाम से फ्री होकर सुगम सफर कर सकें। इसके लिए रोड्स पर बीच में आ रहे बिजली पोल्स का हटाकर बिजली केबल को अंडर ग्राउंड कर दिया गया। इसके लिए लिए स्मार्ट सिटी के तहत काफी रकम भी खर्च की गई। लेकिन इसके बाद जो पाल रोडस से हटाने का काम ठेकेदार को दिया उसने रोडस से आयरन पोल उखाडऩे के बजाय बिल्डिंग मशीन काट लिए। इससे पोल की जड़े सडक़ पर ही छोड़ दी। इन नुकीले आरयन पोल की जड़ों पर वाहन निकलते ही टायर को फट जा रहा है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने शहर की अलग-अलग रोडस का रियलिटी चैक किया तो हकीकत चौंकाने वाली सामने आई। पढि़ए पूरी रिपोर्ट
चौकी चौराहा से पटेल चौक
शहर के मेन और व्यस्तम रोड चौकी चौराहा से पटेल चौक तक बिजली लाइन को अंडर ग्राउंड किया गया। यहां पर रोड साइड में चौड़ी की गई। इससे रोड पर आने वाली बिजली के आयरने के पोल को उखाडऩे की बजाय काटकर हटाया गया। करीब एक किलोमीटर की इस रोड पर काटे गए तीन जगह पर ये &टायर किलर&य पाल रोड पर छोड़ दिए हैं। इससे आए दिन वाहनों के टायर में कट लग रहा है और खराब हो रहे हैं।
गांधी उद्यान से चौकी चौराहा को जाने वाली रोडस पर बिजली लाइन को अंडर ग्राउंड किया गया। यहां रोडस पर कई पोल लगे हुए थे। यहां पर भी ठेकेदार ने आयरन पोल को हटाने के लिए बिल्डिंग मशीन से काट कर हटाए। इससे इस रोड पर भी कई जगह पोल की जड़ पोल को काटने के बाद छोड़ दी। इस रोड पर कई शॉपिंग माल और हॉस्पिटल्स हैं इससे यहां पर लोगों को परेशानी के साथ इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है। पटेल चौक
शहर के पटेल चौक चौराहा पर स्काई वॉक का निर्माण भी हुआ है। इस चौराहा पर सौंदर्यकरण भी किया गया और बिजली लाइन को यहां पर अंडर ग्राउंड किया गया। लेकिन इसके बाद पूरे शहर की तरह चौराहा के पास में जो पोल लगा था उसे काटकर हटा लिया लेकिन पोल की जड़ को टायर किलर के रूप में वहीं रोड पर छोड़ दिया गया। इससे यहां पर लोगों को वाहन निकलने के लिए सबसे अधिक ध्यान देना पड़ता है। यहां पर तो थोड़ी से नजर चूकने पर कभी भी टायर खराब हो सकता है।
गांधी उद्यान से बरेली क्लब रोड
गांधी उद्यान से बरेली क्लब जाने वाली रोड और कैंट जाने के लिए लोगों की खूब आवाजाही रहती है। लालफाटक को जाने वाले भारी वाहनों का भी आवागमन होता है। लेकिन इसके बाद भी रोड साइड से जो पोल ठेकेदार ने हटाए उनकी जड़ रोड से ऊंची छोड़ दी है। इस कारण यहां से इस रोड से निकलने वालों को समस्या होती है। इस रोड पर तो कई बार बाइक सवार भी इन टायर किलर के शिकार हो जाते हैं। लेकिन जिम्मेदारों को अभी तक इनकी कोई परवाह नहीं है।
इस तरह बढ़ाई मुश्किल
स्मार्ट सिटी में रोड्स को चौड़ीकरण करने के लिए रोड पर आने वाली बिजली लाइन को तो अंडर ग्राउंड कर दिया गया। पोल को हटाया गया लेकिन ठेकेदार ने पोल को जड़ से उखाडऩे की जगह पोल को रोड से ऊंचाई पर काटकर पोल की जड़ वहीं छोड़ दी। इससे रोडस से निकलने वाले वाहनों का पहिया जैसे ही इन पोल की जड़ पर जाता है तो वह टायर को खराब कर देता है। कई लोगों के वाहनों के टायर ये &टायर किलर&य बर्बाद कर चुके हैं।