बरेली: ‘लजीज और शक्तिवर्धक खाने के लिए धन्यवाद’
बरेली (ब्यूरो)। पुलिस कर्मी अपना दर्द खुलकर बयां नहीं कर सकते हैं। ऐसा करने पर इसे अनुशासनहीनता मानते हुए उन पर कार्रवाई कर दी जाती है। इसके बाद भी पुलिसकर्मी खाने को लेकर अपना दर्द सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खुलकर बयां कर रहे हैं। इसमें वो भले ही खाने को सीधे खराब नहीं बता रहे हैं, पर अपने कमेंटस के जरिए। सब कुछ बयां कर रहे हैं। उनके पीडि़त खाकी नाम से फेसबुक पर संचालित पेज पर इस तरह के कमेंटस की भरमार है।
ये आ रहे कमेंट्स
फेसबुक पर बने पीडि़त खाकी नाम से पेज में तीसरे चरण में हुए मतदान को लेकर तरह-तरह की पोस्ट की जा रही हैं। इस दौरान पुलिसकर्मी सबसे ज्यादा कमेंट ड््यूटी के दौरान मिल रहे खाने को लेकर कर रहे हैं। ग्रुप में एक मेंबर ज्ञान सिंह चौधरी ने खाने की एक थाली की फोटो पोस्ट की है। उस पर ऊपर शससाबाद आगरा थाने की एक चिट लगी हुई दिखाई दे रही है। थाने में आठ खाने बने हैं, जिनमें पांच खाने खाली है, जबकि तीन में से एक में रोटी, दूसरे से सब्जी और तीसरे में पेठा रखा हुआ दिखाई दे रहा है। इस फोटो पर कप्शन लिखा है &शाक्ति वर्धक ऊर्जा से युक्त तमाम पोषणों से भरपूर शिलाजीत युक्त पलंगतोड़ भोजन के लिए थाना प्रभारी शमसाबाद आगर&य वहीं दूसरी पोस्ट आशीष चौधरी ने की है। जिसमें भी एक खाने की थाली का फोटो पोस्ट किया गया है। इस फोटो पर बतौर कैप्शन लिखा गया है कि थाना किला जनपद बरेली में थाना प्रभारी द्वारा भेजा गया 56 भोग, इसमें तो पैकिंग का ही अपमान हो गया है। तीसरे कमेंट जितेन्द्र कुमार का है। इन्होने भी एक थाने की थाली का फोटो पोस्ट कर लिखा है &लगता है कि किसी कारखास ने मैसेज कर दिया, तब जाकर एक दरोगा जी भागे-भागे आए और 8 मेंबर के बीच ये दो पैकेट पकड़ा गए।
हो रहे तारीफ भी
पीडि़त खाकी पेज पर बुरे खाने के साथ ही अच्छे खाने की भी खूब तारीफ हो रही है। ग्रुप पर अनमोल सिंह चंदेल ने एक भोजन की थाने के फोटो पर लिखा है कि थाना प्रभारी मारहरा जनपद एटा द्वारा दिया गया उत्कृष्ट भोजन। यह थाने व्यंजकों से भरी हुई दिखाई दे रही है। इसके साथ ही पानी की बोतल, बिस्किट, छाछ भी दिखाई दे रही है। इसके अलावा एक फोटो इरशद सरवर नाम के खाकी वर्दीधारी ने पोस्ट किया है। जिसके कैप्शन पर लिखा गया है कि थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली। इसमें भी खाने की थाने भरी हुई दिखाई दे रही है। इसके साथ पानी की बोतल और छाछ भी दिखाई दे रही है।
यह ही नहीं सुविधाएं न मिलने जनपद के पुलिसकर्मियों ने बाहर तैनाती के रहने हुए भी साथी पुलिस कर्मियों की खूब मदद की। इसको लेकर भी एक पोस्ट खूब हो रही है। अरविंद नाम के युवक ने तीन फोटो पोस्ट किए है। जिसमें फोटो कैप्शन लिखा है कि भाई राशिद अंसारी गृहजनपद ग्राम लाडपुर थाना हाफिजगंज बरेली। वर्तमान तैनाती रायबरेली ने अपने छोटे भाई को पुलिसकर्मियों की देखरेख के लिए लगा दिया है। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को खूब ख्याल रखा गया, उनकी अच्छे खाने के साथ ही अन्य सुविधाएं भी दी गईं।