भोजीपुरा सीएचसी से रेफर किया गया चार दिन का बच्चा क्लेफ्ट से है ग्रसित

बरेली (ब्यूरो)। भोजीपुरा स्थित परशु नगला निवासी सत्य प्रकाश के घर पांच दिन पहले नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजी तो परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा है लेकिन अगले ही पल सबके चेहरे पर चिंता की लकीरें नजर आने लगी। वजह थी कि चार दिन के बच्चे पर्व का होंठ कटा हुआ था, यानि बच्चा क्लेफ्ट से ग्रसित था। उन्होंने संबंधित सीएचसी पर डॉक्टर की सलाह ली तो डॉक्टर ने बताया कि शासन की ओर से संचालित आरबीएसके यानि राष्ट्रीय बाल संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ऐसे बच्चों को हायर सेंटर में फ्री ऑपरेशन की सुविधा मिलती है।

बच्चे को हायर सेंटर भेजा
बच्चे के पिता सत्यप्रकाश फ्राइडे को उसे लेकर सीएमओ ऑफिस पहुंचे, सीएचसी से मिला ऑपरेशन का लेटर दिखाया। इस पर सीएमओ ऑफिस से बच्चे को लखनऊ स्थित स्माइल ट्रेन सेंटर में फ्री सर्जरी के लिए रेफर कर दिया गया।

पहले भी चार बच्चों की लौटी मुस्कान
अपर शोध अधिकारी पीएस आनंद ने बताया कि आरबीएसके के तहत पहले भी क्लेफ्ट से ग्रसित चार बच्चों की फ्री सर्जरी हो चुकी है वर्तमान में बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हैं।

Posted By: Inextlive