थाना सिरौली के गांव कल्यानपुर में दो दिन पूर्व बारूद के ढेर में हुए विस्फोट की घटना में सभी मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है. नीना तबस्सुम व सितारा की मृत्यु बारूद फटने के दौरान हुई थी.

बरेली (ब्यूरो)। थाना सिरौली के गांव कल्यानपुर में दो दिन पूर्व बारूद के ढेर में हुए विस्फोट की घटना में सभी मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है। नीना, तबस्सुम व सितारा की मृत्यु बारूद फटने के दौरान हुई थी। इसमें नीना व सितारा के शरीर के चिथड़े मौके पर ही हो गए, जबकि बुरी तरह से झुलसी सितारा की भी मौत वहीं हो गई थी।

छह आरोपी फरार
इसके अलावा पड़ोस की रुखसाना व दो बच्चों की मृत्यु मलबे में दबने के कारण हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मलबे में दबी मिली रुकसाना व उसके दोनो बच्चों की हेड इंजरी के साथ शरीर की हड्डियां भी टूटी थी। बता दें कि पुलिस की अनदेखी व मिलीभगत के चलते गांव कल्यानपुर में अवैध रूप से चल रही बारूद की फैक्ट्री ने दो मासूमों सहित छह की जान ली। इस मामले पुलिस ने सात आरोपितों को घटना का जिम्मेदार मानते गए उनके खिलाफ रिपोर्ट लिख ली। एसएसपी ने तुरंत ही एक्शन आते हुए अपने महकमें के दो दरोगा, दो बीट के सिपाहियों का निलंबन इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर व सीओ की भूमिका की जांच का ऐलान भी कर दिया। उन्होंने सभी आरोपितों की गिरफ्तारी जी लिए चार टीमें गठित करने की भी बात कही थी। चार टीमें अभी तक केवल एक आरोपित सिरौली के मुहल्ला कौआ टोला के नासिरबको ही गिरफ्तार कर सकी है। शेष छह आरोपित अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

छठी की पहचान हुई
कल्यानपुर विस्फोट कांड में मृत छठी महिला की पहचान निकहत उर्फ नीना के रूप में हुई। मृतकों में रहमान शाह की पुत्र वधु तबस्सुम, उसके दो पौत्र हससन व हसन, बेटी सितारा एवं पड़ोसी रुखसाना व बेटी सितारा की देवरानी निकहत उर्फ नीना पत्नी हसनैन के रूप में हुई। सिरौली में विस्फोट के बाद भागे नासिर ने अपनी ससुरा गांव कल्यान पुर में अपने ससुर रहमान शाह के यहां अवैध रूप से बारूद का खेल शुरू कर दिया।
इसमें उसने अपनी ससुराल पक्ष के लोगों को शामिल कर लिया हैरत की बात यह हैं कि आरोपित सिरौली से कल्यानपुर तक कुंटलों बारूद लाता रहा लेकिन पुलिस को हवा भी नहीं लगी। पुलिस ने इस मामले में नासिर उसके भाई नाजिम, हसनैन, अहमद मियां, मोहम्मद मियां, रहमान शाह व उसके बेटे वाहिद सहित सात पर प्राथमिकी लिख ली है। इंस्पेक्टर प्रयागराज ने बताया कि एक आरोपित को जेल भेजा जा चुका है व अन्य की तलाश की जा रही है।

Posted By: Inextlive